शरमन जोशी के पिता का निधन, परेश रावल ने जताया दुख लिखा, ‘ रंगमंच की दुनिया के लिए बड़ा नुकसान

बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुजराती थिएटर एक्टर और डायरेक्टर अरविंद जोशी का आज यानी 29 जनवरी को निधन हो गया। डीएनए की खबर के मुताबिक ड्रेड एनालसिस्ट कोमल नाहटा ने इस बात की जानकारी दी है कि ‘अरविंद का निधन मुंबई नानावटी हॉस्पिटल में हुआ है’। हालांकि वजह क्या थी इस बार में अभी इस बार में हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

अरविंद ने निधन पर फिल्म अभिनेता परेश रावल ने भी दुख जताया है और भारतीय रंगमंच के लिए इसे एक बड़ा नुकसान बताया है। परेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय रंगमंच को बड़ा नुकसान। बेहद दु:ख के साथ हम जाने-माने अभिनेता श्री अरविंद जोशी को अलविदा कहते हैं। एक स्टालवार्ट, एक बहुमुखी अभिनेता, एक निपुण थीस्पियन, यो वो शब्द हैं जो उनके प्रदर्शन के बारे में सोचते हुए मेरे दिमाग में आते हैं।शरमान जोशी और उसके परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदना। ओम शांति’। आपको बता दें कि अरविंद जाने माने गुजराती थिएटर आर्टिस्ट हैं। अरविंद की शादी फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा से हुई थी।

अरविंद के बेटे शरमन की बात करें तो शरमन बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शरमन ने साल 1999 से फिल्म ‘गॉडमदर’ के जरिए की थी। शरमन में इंडस्ट्री में काम करते हुए दो दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन उसके बावजूद वो ख़ुद को एक आउटसाइडर मानते हैं। हाल ही में न्यूज़ एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए शरमन ने कहा था ‘मुझे अभी भी महसूस होता है कि मैं एक आउट साइडर हूं। मैं समझता हूं कल को मेर बच्चों के मेरे फिल्मे इंडस्ट्री में होने का फायदा मिलेगा। मैंने इस इंडस्ट्री में जो रिश्ते बनाए हैं उसका फायद मेरे बच्चों के मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.