उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी की संभावित रिक्तियों की सूची

हल्द्वानी :  प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रोफेसरों के तबादलों की कवायद प्रारंभ हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम के तहत सुगम और दुर्गम श्रेणी के कालेजों की विषयवार संभावित रिक्तियों की सूची जारी की है। इस दायरे में करीब 980 प्राध्यापक आ रहे हैं। इनमें से 679 शिक्षक पहाड़ से मैदान उतर सकते हैं, जबकि 301 गुरुजनों को चढ़ाई चढ़नी पड़ सकती है।

 
प्रदेश के कालेजों में संचालित 29 विषयों को शामिल किया

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सूची में प्रदेश के कालेजों में संचालित 29 विषयों को शामिल किया गया है। इसमें 18 परंपरागत और 11 प्रोफेशनल विषय हैं। विभाग ने संभावित के साथ ही शुद्ध रिक्तियों की सूचना भी सार्वजनिक की है। इसमें अनिवार्य स्थानांतरण मानकों के दायरे में आ रहे प्राध्यापकों से 30 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं

तबादले के आवेदन को यह मानक निर्धारित

उच्च शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों से तबादले को लेकर आवेदन मांगे हैं। इसमें सुगम में तीन वर्ष और दुर्गम क्षेत्र के कालेजों में चार वर्ष सेवा दे चुके प्रोफेसर आवेदन कर सकते हैं, मगर सेवा इतिहास की गणना और अधिकतम सेवा के अनुसार ही उनका तबादला हो सकेगा।

विषयवार संभावित रिक्तियों की सूची

  • विषय – सुगम – दुर्गम
  • बीएससी गृह विज्ञान – 2 – 0
  • वनस्पति विज्ञान – 16 – 42
  • रसायन विज्ञान – 22 – 40
  • वाणिज्य – 32 – 33
  • कंप्यूटर विज्ञान – 2 – 1
  • चित्रकला – 1 – 1
  • अर्थशास्त्र – 18 – 51
  • शिक्षा शास्त्र – 4 – 4
  • अंग्रेजी – 18 – 48
  • भूगोल – 10 – 40
  • भू विज्ञान – 1 – 1
  • हिंदी – 17 – 78
  • इतिहास – 22 – 50
  • गृह विज्ञान – 8 – 11
  • गणित – 13 – 28
  • सैन्य विज्ञान 2 – 9
  • संगीत – 5 – 5
  • शारीरिक शिक्षा – 2 – 2
  • भौतिक विज्ञान – 14 – 36
  • राजनीति विज्ञान – 24 – 77
  • मनोविज्ञान – 14 – 2
  • संस्कृत – 8 – 36
  • समाज शास्त्र – 16 – 47
  • जंतु विज्ञान – 17 – 29
  • मानव विज्ञान – 0 – 2
  • बीबीए -1 – 0
  • बीसीए – 0 – 2
  • बीएड – 14 – 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.