UPSC Exam Pattern 2020 EPFO
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC – Union Public Service Commission) UPSC EPFO Exam 2020 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO – Employees’ Provident Fund Organisation) इनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर (Enforcement Officer / Accounts Officer) की भर्ती परीक्षा 4 अक्तूबर 2020 को आयोजित करने वाला है। इसके लिए यूपीएससी ने परीक्षा का सिलेबस, पैटर्न और अंकों के आवंटन का नियम जारी कर दिया है।
बता दें कि यूपीएससी इस परीक्षा के जरिए इनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर के 421 पदों को भरेगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
UPSC EPFO Exam Pattern 2020
इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक यूपीएससी ईपीएफओ के अधिसूचित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने हैं।
लिखित परीक्षा पेन-पेपर मोड पर देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन के लिए लिखित परीक्षा के 75 फीसदी और साक्षात्कार के 25 फीसदी अंक रखे जाएंगे।