चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड गठन को लेकर उत्तराखंड सरकार के फैसले के खिलाफ अब स्वामी रामदेव भी सामने आए हैं। बोर्ड गठन पर अखाड़ा परिषद के विरोध का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि वह अखाड़ा परिषद के साथ हैं। कहा कि सरकार को यदि अधिग्रहण करना है तो सभी धर्मस्थलों का करे। केवल सनातन धर्म पर कुठाराघात क्यों किया जा रहा है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने पतंजलि योगपीठ में योगगुरु स्वामी रामदेव से महाकुंभ को लेकर शिष्टाचार भेंटवार्ता की। इस दौरान महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर दोनों संतों ने चर्चा की। चर्चा के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि महाकुंभ में भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशी श्रद्धालु भी हरिद्वार में पहुंचेंगे। ऐसे में हाईवे ही महाकुंभ मेले की मुख्य लाइफलाइन है।