देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को प्रदेश में 31 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3100 पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी और हरिद्वार में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। वहीं, देहरादून में सबसे ज्यादा 12 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि नैनीताल में सात मरीज सामने आए हैं। वहीं, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में चार-चार संक्रमित मिले हैं। इसे मिलाकर अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 3124 पहुंच गई है।
अब तक प्रदेश में 2524 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 530 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में अब तक 340 कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। इन सेंटरों में 22 हजार 600 बेड फिलहाल खाली हैं। संक्रमण को रोकने के लिए सरकार का कांटेक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस पर जोर है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 500 से भी कम है, कोविड केयर सेंटरों में साढ़े बाइस हजार से ज्यादा बेड खाली हैं। प्रभारी सचिव डॉ.पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि प्रदेश में रोजाना आ रहे कोरोना संक्रमित मामलों की तुलना में प्रदेश में कई गुना इंतजाम किए गए हैं। कोविड केयर सेंटरों के अलावा पांच समर्पित कोविड अस्पतालों में 825 और 12 कोविड हेल्थ सेंटरों में एक हजार से अधिक बेड की व्यवस्था है। जिलों की जरूरतों के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण केे मामलों में गिरावट आने के बाद कंटेनमेंट जोन भी धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। प्रदेश के 30 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गए हैं। संक्रमित मामलों के आधार पर छह जिलों में 82 कंटेनमेंट जोन वर्तमान में है। राज्य में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कंटेनमेेंट जोन की संख्या 112 तक पहुंच गई थी, लेकिन अब संक्रमित मामलों में कमी आने से कंटेनमेंट जोन भी कम हो गए हैं। वर्तमान में हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 61 कंटेनमेंट जोन है। जबकि देहरादून में इनकी संख्या घटकर छह हो गई है। ऊधमसिंह नगर जिले में चार, टिहरी में पांच, उत्तरकाशी में चार और नैनीताल जिले में दो कंटेनमेंट जोन है।