जनरल वीके सिंह ने कहा- उत्तराखंड वीरों की भूमि है, यहां का पानी और जवानी हमेशा देश के काम आई

पूर्व थल सेना अध्यक्ष और केंद्रीय भूतल परिवहन एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। यहां का पानी और जवानी हमेशा देश के काम आई है, इसलिए उत्तराखंड को संवारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के साथ सरकार ने रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी को भी सशक्त करने का जिम्मा उठाया है।

भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा मंगलवार को नरेंद्रनगर विधानसभा के ढालवाला-मुनिकीरेती क्षेत्र में पहुंची। 14 बीघा स्थित ग्राउंड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तथा पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने उत्तराखंड के प्रति केंद्र सरकार के विजन को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सैनिकों की 43 वर्ष पुरानी वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा कर सेना और सैनिकों को सम्मान देने का काम किया है

आलवेदर रोड से उत्तराखंड के सीमांत जनपदों को जोड़ने के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत पहुंच बनाने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को मूर्त रूप देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने किया है। उन्होंने उत्तराखंड के नागरिकों को जैविक खेती और पारंपरिक अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसको लेकर केंद्र और प्रदेश की सरकार आगे बढ़कर काम कर रही है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की विजय संकल्प यात्रा को पूरे उत्तराखंड में नागरिकों का उत्साह पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से उत्तराखंड में 60 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास रचेगी। कृषि मंत्री व नरेंद्रनगर विधायक सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हुआ है। प्रधानमंत्री ने किसानों को मजबूत करने का जो सपना देखा, उस सपने को उत्तराखंड की सरकार ने मूर्त रूप देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उत्तराखंड में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।

इससे पूर्व विजय संकल्प यात्रा ढालवाला स्थित सुमन पार्क से शुरू हुई। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता दुपहिया और चौकिया वाहनों के साथ यात्रा में शामिल हुए। विजय संकल्प यात्रा शांति नगर, आनंद विहार होते हुए 14 बीघा पहुंची। जहां सभा के बाद पुनः यात्रा कैलाश गेट, मुनिकीरेती के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मयंक गुप्ता, गजेंद्र बिष्ट, विनोद सुयाल, निधि शर्मा, मधु भट्ट, उषा राणा, नरेंद्र सिंह भंडारी, मीणा खाती, वीर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष राकेश भट्ट, हुकुम भंडारी, भगवती काला, नलिन भट्ट, बिना जोशी आदि मौजूद रहे।

हरिद्वार-लक्ष्मणझूला के बीच चलेगी केबल कार

भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में पहुंचे मुख्य अतिथि भूतल परिवहन और नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के समक्ष नरेंद्र नगर विधायक व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने रोपवे और केबल कार की दो मांगें रखी। उन्होंने मुनिकीरेती से कुंजापुरी मंदिर तक रोपवे बनाने तथा हरिद्वार से लक्ष्मणझूला के बीच गंगा तट पर केबल कार का संचालन करने की मांग की। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने इन दोनों योजनाओं की मंच से घोषणा की। साथ ही उन्होंने कृषि मंत्री को इस संबंध में शीघ्र ही मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें यदि शीघ्र अति शीघ्र यह प्रस्ताव मिलता है तो 10 जनवरी से पहले इन योजनाओं को मंत्रालय से स्वीकृति दे दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.