पूर्व भारतीय आलराउंडर रोबिन सिंह आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली, कई ऐसे खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेले हैं, जिनका जन्म भारत के बाहर हुआ है। ऐसे एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों खिलाड़ी हैं, लेकिन एक ही ऐसा खिलाड़ी है, जिसने टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय आलराउंडर रोबिन सिंह हैं, जो आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोबिन का जन्म आज ही के दिन 1963 में त्रिनिदाद में हुआ था।

दरअसल, रोबिन के माता-पिता इंडो-ट्रिनिडाडियन हैं। वे 1984 में त्रिनिदाद छोड़ कर भारत वापस आ गए थे। रोबिन ने मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई में अपनी शिक्षा पूरी की। उन्होंने अपने कालेज के दिनों से ही विभिन्न लीगों में कई क्रिकेट क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है। तमिलनाडु के पूर्व भारतीय आलराउंडर ने 1989 और 2001 के बीच एक अंतरराष्ट्रीय करियर में एक टेस्ट और 136 एकदिवसीय मैच खेले।

रोबिन सिंह ने 1989 में भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी और इसके बाद से 2001 तक 136 एकदिवसीय मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया। वह एकमात्र टेस्ट मैच की दोनों पारियों में केवल 27 रन ही बना सके। वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक के साथ कुल 2336 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 69 विकेट भी लिए हैं। उनको दमदार फील्डिंग के लिए जाना जाता था।

अपने माता-पिता के साथ कम उम्र में ही रोबिन सिंह त्रिनिदाद से भारत आ गए थे। उन्होंने 1981-82 के रणजी ट्राफी सीजन के दौरान तमिलनाडु के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू 11 मार्च 1989 को पोर्ट आफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। रोबिन ने 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। पदार्पण वाला मैच ही उनके लिए आखिरी टेस्ट साबित हुआ था। उनका घरेलू क्रिकेट में रिकार्ड काफी अच्छा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.