वेब मीडिया एसोसिएशन के तले एकजुट हुए वेेेब मीडिया के पत्रकार, संगठन को और मजबूत करने पर हुई चर्चा

web media association

देहरादुन, 21 जुलाई, रविवार (नैतिक आवाज रिपोर्ट) ; वेब मीडिया पत्रकारो की एक बड़ी मीटिंग देहरादुन, उत्तराखंड में हुई, जिसमे भारी वर्षा के बाद भी भारी संख्या में वेब मीडिया पत्रकारो ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता चंद्रशेखर जोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल वेब मीडिया एसोसिएशन ने की तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवप्रसाद सेमवाल ने किया,
वेब मीडिया के पत्रकारों ने इस बात पर क्षोभ प्रकट किया कि उत्तराखंड में वेब मीडिया नियमावली होने के बाबजूद भी वेब मीडिया को उपेक्षित किया जा रहा है, मीटिंग में सभी पत्रकारो ने अपनी बात रखी तथा एक फोरम के नीचे आकर संघर्ष करने की आवश्यकता पर बल दिया, अंत मे सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे वेब मीडिया एसोसिएशन के बैनर तले एकजुट होकर कार्य किया जाएगा, वेब मीडिया के पत्रकारों ने कहा कि वेब मीडिया में आने वाली वेबसाइटों के लिये संगठन की आचार संहिता बनाये जाने की भी आवश्यकता है, जिससे इस वेब मीडिया में पाक-साफ व्यक्ति ही विशुद्व रूप से पत्रकारिता करे, इस नेक कार्य मे सरकार भी सहयोग कर सकती है तथा सूचना विभाग विज्ञापन हेतु इम्पेनल करते समय इस मानक को भी दृष्टिगत रख सकता है,
संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव प्रसाद सेमवाल ने भारी वर्षा के बाद भी भारी संख्या में पत्रकारो के उपस्थित होने पर उनका आभार जताया, वही वरिष्ठ पत्रकारों ने वेब मीडिया एसोसिएशन संगठन के बैनर तले आने पर अपनी सहमति प्रदान की तथा शीघ्र ही एक बड़ी राज्य व्यापी मीटिंग आहूत किये जाने की रणनीति तैयार की गई
अंत मे वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी  ने अपने लंबे संबोधन में इस बात पर प्रसन्नता जताई कि उत्तराखंड के समस्त पत्रकारो ने वेब मीडिया एसोसिएशन संगठन के बैनर तले आने हेतु सहमति जताई गई है, श्री जोशी ने बताया कि यह एसोसिएशन 2014 में लखनऊ से पंजीकृत है जो देश की पहली वेब मीडिया एसोसिएशन है, जिसके पदाधिकारी लखनऊ, नई देल्ली, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, आसाम, उत्तराखंड तमिलनाडु, केरल आदि राज्यो से है |

WMA

एसोसिएशन देश के सभी राज्यो में वेब मीडिया नियमावली लागू करवाने के लिये प्रयास कर रही है, वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ0 चंद्रसेन (वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ) तथा राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 मो0 कामरान (वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ) के प्रयासों से 26 जुलाई को वेब मीडिया एसोसिएशन कोर ग्रुप की मीटिंग लखनऊ में रखी गई है, जिसमे अनेक राज्यो से वरिष्ठ पत्रकारों को राष्ट्रीय स्तर पर लिये जाने हेतु वार्ता होनी है, इसके अलावा वेब मीडिया को राज्य सरकार तवज्जो दे, इसके लिये यह जरूरी है कि राष्ट्रीय स्तर पर वेब मीडिया के पत्रकारो का एक सशक्त संगठन तैयार हो, इसके लिये हम राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे है,
वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि पूरे उत्तराखंड के वेब मीडिया के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से वेब मीडिया एसोसिएशन की सद्स्यता लेने की सहमति जताई है, वेब मीडिया एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अलावा हर राज्य में प्रदेश कार्यकारिणी कार्य कर रही है, शीघ्र ही नई देल्ली में वेब मीडिया का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमें हर राज्य से वेब मीडिया के पत्रकारो को संम्मानित भी किया जाएगा
देहरादुन में सम्पन्न हुई आज की बैठक में भारी संख्या में वेब मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया, जिसमे मुख्य रूप से नैतिक आवाज से सुमित सिंह, अरुण कुमार यादव, घनश्याम चन्द्र जोशी , वीरेंद्र दत्त गैरोला, विनय जोशी, सुमित सिंह, दीपक धीमान, शशि भूषण मैठाणी, मीरा रावत, अनिल जोशी, अनूप, विनोद कोठियाल, गणेश नैथानी, विजय रावत, पवन, सोमपाल, कुलदीप , सुशील कुमार, अभिनव कपूर, विनीत, चन्दर एम एस, रजनीश सैनी, प्रियांक, मनीष व्यास, एस एस तोमर, प्रदीप चौधरी, मनीष वर्मा, जयदीप भट्ट, संजीव पन्त, हरीश चमोली, अवधेश नौटियाल, विनय भट्ट, राजकुमार राणा, मामचंद आदि पत्रकार उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.