अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद अब गोरखपुर में तिरंगे के बाजार में तेजी

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद अब गोरखपुर में तिरंगे के बाजार में तेजी आ गई है। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मंगलवार को नखास चौक और पांडेयहाता में दुकानें खुलीं तो तिरंगे को खरीदने के लिए फुटकर व्यापारियों समेत अन्य लोग भी पहुंचने लगे।

शहर में सोमवार को लोग श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्साहपूर्वक आयोजन कर रहे थे। हर किसी को भगवा ध्वज, गुब्बारे, फूल और झालरों की तलाश थी। एक अनुमान के मुताबिक 14 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ, लेकिन सामान ही कम पड़ गया। उसके बाद मंगलवार को नखास चौक पर दुकानें खुली तो तिरंगा ध्वज खरीदने के लिए लोग पहुंचने लगे।

नखास चौक पर झंडे खरीद रहे बेलवार क्षेत्र के आतिश ने बताया कि तिरंगे झंडा सहित अन्य सामान खरीदा है। जितने उत्साह से प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया गया, उसी उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी मनाएंगे। इसी दुकान पर मिले महराजगंज के गुड्डू ने बताया-फुटकर दुकानदार हैं। अब तक भगवा सामान की इतनी मांग थी कि झंडे की ओर रूझान कम ही था। जितना कारोबार दस दिन में होता था, उतना तीन दिन में होने की संभावना है।
 

दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि 26 जनवरी के मौके पर पहली बार ऐसा हुआ कि तिरंगे के सामान बहुत कम बिके थे। अब महरागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर सहित आसपास के जिलों के लोग झंडे खरीदने आ रहे हैं। नखास चौक पर ही झंडे बेच रहे राजेश सैनी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा तक नाममात्र के झंडे बिक रहे थे, लेकिन अब अचानक तेजी आई है।

ये हैं तिरंगे के सामान

सामानमूल्य (रुपये)
झंडे2 – 150
लरी25 -50
बैंड10-15
बैज10-20
स्टीकर5-20
तिरंगा गुब्बारा10-30
बाइक स्टैंड10
हेयर बैंड10
हैंड बैंड5-10

उत्साहित हैं व्यापारी

नखास चौक के व्यापारी रीतेश जायसवाल ने बताया कि श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के तक भगवा सामानों के कारोबार की बहुत मांग थी। कुछ दुकानदारों ने ही तिरंगे सामानों को खरीदा था, लेकिन मंगलवार को दुकान खुली तो इतने लोग आ गए कि सामान पैक करने से फुर्सत नहीं मिल रही है।
दुकानदार,

रेती रोड के दुकानदार अंजना गुप्ता ने बताया किअब भगवा के बाजार में इतनी तेजी थी कि तिरंगे सामानों को कम मंगाया था, लेकिन अब ग्राहक आ रहे हैं। लग रहा है कि आज ही अधिक से अधिक सामान बिक जाएगा। बुधवार को बिक्री के लिए तिरंगे सामानों का आर्डर दे दी हूं।

संतकबीर नगर के संदीप कुमार ने मंडी में झंडी खरीदने आए थे। उन्होंने फुटकर दुकानदार से प्राण प्रतिष्ठा में भगवा ध्वज खूब लहराया, लेकिन राष्ट्रीय पर्व की बारी है। तिरंगे सामानों को खरीदने में लोगों में उत्साह अधिक है। कम समय में ही ज्यादा सामानों की बिक्री करनी है। यहीं कारण है कि पर्याप्त सामान खरीदकर ले जा रहा हूं।

ग्रामीण इलाके से झंडा खरीदने आए  शिवम बेलहर ने बताया कि गणतंत्र दिवस मनाने के लिए कुछ विद्यालयों व संस्थानों से आर्डर मिले थे, लेकिन हमनें बता दिया था कि 22 जनवरी के बाद सामान मिलेंगे। अब तक भगवा ध्वज व सामानों को बेचने से फुर्सत ही नहीं मिली थी। आज तिरंगे सामान खरीद रहा हूं।

भक्ति और देश भक्ति का बनेगा संगम

गोरखपुर में इस बार गणतंत्र दिवस में भक्ति और देश भक्ति का संगम बनने वाला है। लोगों ने पहले ही घरों पर भगवा झालरें लगा ली है, जबकि अब तिरंगा झालर भी लगाएंगे। व्यापारियों के अनुसार पहली बार इतनी अधिक मात्रा में भगवा रंग के झालरों की बिक्री हुई है।

अब तिरंगी झालरों की बिक्री खूब हो रही है। जिन लोगों ने पहले भगवा झालरों को खरीदा है, उन लोगों में तिरंगी झालरों को खरीदने का उत्साह भी है। कोतवाली रोड के इलेक्ट्रानिक्स के दुकानदार पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को तिरंगे झालरों की बिक्री बढ़ गई।

प्राण प्रतिष्ठा से अब पांच लाख रुपये की झालर बेच चुके हैं, जिसमें एक लाख रुपये की तिरंगी झालर बिकी होगी। तिरंगी झालर खत्म हो गई है, लेकिन बुधवार को दुकान में उपलब्ध हो जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में झालर लगाने का प्रचलन भी बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.