अक्षय दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलेब्रिटी में अकेले भारतीय

भारतीय फ़िल्म उद्योग में अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी मजबूत साख बनायी है, जिसके चलते वो दुनिया के सबसे कामयाब सेलेब्रिटीज़ में शामिल हो चुके हैं। अब फोर्ब्स द्वारा जारी World’s Highest-Paid Celebrities 2020 लिस्ट में अक्षय की एंट्री हुई है। लिस्ट में जगह पाने वाले वो अकेले भारतीय सेलेब्रिटी हैं।

अक्षय ने इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर्स विल स्मिथ और जेनिफर लोपेज जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। बेहद मशहूर सिंगर रिहाना भी अक्षय से पीछे हैं। जून 2019 से मई 2020 के बीच अक्षय की कुल कमाई 48.5 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 365 करोड़ रुपये आंकी गयी है। अक्षय लिस्ट में 52वीं पोजिशन पर हैं। पिछले साल के मुकाबले उनकी स्थिति 19 स्थान नीचे खिसकी है। पिछली दफ़ा अक्षय 33वीं पोजिशन पर थे। तब अक्षय की आमदनी 490 करोड़ बतायी गयी थी।

फोर्ब्स के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा कि मैं बस 10 करोड़ रुपये कमाना चाहता था। मैं आख़िरकार इसान हूं। जब मैंने 10 करोड़ कमा लिये तो सोचा, 100 करोड़ क्यों नही कमा सकता। ईमानदारी से कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं।

कम ही लोग जानते हैं कि अक्षय कुमार में हॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री सालों से दिलचस्पी दिखा रही है, मगर अक्षय बचते रहे। अब वो अमेज़न प्राइम की फ़िल्म द एंड से डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू करने वाले हैं। अक्षय के लिस्ट में शामिल होने की यह भी एक वजह है। अक्षय ने कहा- आपको वक़्त के साथ बदलना पड़ता है। स्क्रीनप्ले से लेकर स्क्रिप्ट और तकनीक तक। शूटिंग करने के तरीके। दर्शक। सब बदल जाते हैं। मेरे चेक पर ज़ीरो की संख्या भी बदल गयी है। सब कुछ बदल गया है।

अक्षय ने इस साल कोरोना वायरस प्रकोप में राहत कार्यों के लिए बड़ा योगदान किया। उन्होंने पीएम केयर्स फंड को 25 करोड़ दान दिये। ऐसा करने वाले वो पहले बॉलीवुड सेलेब्रिटी थे।

इस लिस्ट में टॉप 10 सेलेब्रिटीज़ में कायली जेनर, कानये वेस्ट, रोजर फेडरर, क्रिस्टियानी रोलनाल्डो, लॉयनेल मेसी, टायलर पेरी, नेयमार, हॉवर्ड स्टर्न, लेब्रॉन जेम्स और ड्वेन जॉनसन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.