विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू,महंगाई को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया

विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। फिलहाल सत्र के लिए 10 दिसंबर तक की अवधि तय की गई है। सत्र में चारधाम श्राइन बोर्ड समेत 11 विधेयक पेश किए जाएंगे। विधायकों ने 833 सवाल सत्र के लिए लगाए हैं। दूसरी ओर, विपक्ष ने सत्र के दौरान तमाम मसलों पर सरकार को घेरने की ठानी है तो सरकार ने भी विपक्ष को जवाब देने की रणनीति तय की है।

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने व्यवस्था दी कि भाजपा से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सत्तापक्ष के साथ नहीं, बल्कि असंबद्ध विधायक के रूप में अलग बैठेंगे। सदन को पिथौरागढ़ उपचुनाव में जीती भाजपा विधायक चंद्रा पंत के निर्वाचन की सूचना दी। वहीं, सत्र की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए प्रश्नकाल रोककर इस पर चर्चा की मांग रखी। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की महंगाई से सम्बंधित सूचना को नियम 58 में सुनने की पीठ ने व्यवस्था दी।

ये आएंगे विधेयक

-उत्तराखंड चारधाम श्राइन बोर्ड प्रबंधन

-उत्तराखंड मंत्री (वेतन भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध) संशोधन

-उत्तराखंड (उप्र जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन

-उत्तराखंड-उप्र लोक सेवा शारीरिक रूप से विकलांग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण अधिनियम 1993 संशोधन

-उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद संशोधन

-उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन

-उत्तराखंड आर्गनिक एग्रीकल्चर एक्ट

-उत्तराखंड फल पौधशाला (विनिमय)

-उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा (आवासीय एवं अन्य सुविधाएं)

-उत्तराखंड राज्य विधानमंडल अनर्हता निवारण (संशोधन)

-उत्तराखंड माल और सेवाकर (संशोधन) विधेयक।

विपक्ष के मुख्य मुद्दे

-गैरसैंण में विधानसभा सत्र

-चारधाम श्राइन बोर्ड

-टीएचडीसी को बेचने का विरोध

-रोडवेज बस खरीद

-किसानों को देयकों का भुगतान

-बढ़ती महंगाई

-बेरोजगारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.