दीपावली से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को देंगे शानदार तोहफा: सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को भरोसा दिलाया कि दीपावली से पहले उन्हें शानदार तोहफा दिया जाएगा। कहा कि सरकार ने आशा, ग्राम प्रधान, उपनल कर्मचारियों का मानदेय पहले ही बढ़ा दिया है। कर्मचारियों को भत्ता व गोल्डन कार्ड की भी सुविधा दी है। कोविडकाल में अनाथ हुए बच्चों के लिए वात्सल्य योजना लागू की है। इसके अलावा, धामी ने रवाईं में आधुनिक मंडी और बंगाण में कोल्ड स्टोर खोलने की ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग को भी पूरा कर दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नौगांव धारी में आयोजित कार्यक्रम में 9.34 करोड़ की लागत से नौगांव में आधुनिक मंडी के निर्माण और आराकोट में 12.95 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने नौगांव, पुरोला और मोरी ब्लाक के लिए कुल 97.32 करोड़ की 24 योजनाओं का शिलान्यास किया। धामी ने कहा कि रवरई घाटी के किसानों और बागवनी के क्षेत्र से जुड़े ग्रामीणों को मंडी का बड़ा लाभ होगा।

ग्रामीणों के उत्पादों को स्थानीय स्तर पर ही अच्छे दाम मिल सकेंगे। देहरादून और दूसरी मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं। तीन कृषि कानूनों के जरिये किसानों की स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया हैं। इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियान, प्रभारी मंत्री गणोश जोशी, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, महामंत्री हरीश डंगवाल, सतेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष मीना रावत, पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक राजेश जुंवाठा, पूर्व मंत्री नारायण सिंह, पूर्व जिपं अध्यक्ष जसोदा राणा, जगमोहन चंद, जगत चौहान, कृष्णा रावत, अमिता परमार आदि मौजूद थे।

गणेश जोशी के खिलाफ नारेबाजी

रवाईं जौनपुर एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने मंच से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मंच से बोलने का मौका न दिए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही प्रभारी मंत्री गणोश जोशी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस की योजनाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने सभा के बाद गणेश जोशी के विरुद्ध नारेबाजी की।

मंच पर बैठने को लेकर विवाद

मुख्यमंत्री के आने से पहले मंच पर बैठने को लेकर भी विवाद हुआ। पूर्व जिपं अध्यक्ष जशोदा राणा के लिए सीट न होने के कारण उन्होंने खरीखोटी सुनाई। जबकि कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक मालचंद और पूर्व विधायक राजकुमार ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। राजकुमार ने मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट भी पहनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.