आबादी क्षेत्रों के ऊपर बिजली की एल.टी. लाइनें एक बड़ी समस्या है। विशेष तौर पर नई वसासतों में भी लोग उनके ऊपर खम्बों के नीचे या उसके आस-पास मकान बना देते हैं। इससे लोगों की जिंदगी के लिए एक हैजार्ड पैदा होता है। हमने भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये, मगर साथ-साथ जहाँ इस तरीके की लाइनें बनी हुई हैं उनको शिफ्ट करने के आदेश भी दिए गये। हमारे बाद इस योजना को बंद कर दिया गया। कांग्रेस सत्ता में आएगी इसे फिर से प्रारम्भ करेगी। “हमने किया है, आगे भी करके दिखाएंगे”।