कोरोना काल मैं जहाँ हर कोई अपनी परेशानियों से ही परेशान हैं वहीं इस समय कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जरुरतमंद लोगों की मदत के लिए आगे आये हैं, ऐसा ही कुछ कर रही है देहरादून वीआईपी एन्क्लेव पिथूवाला खुर्द की निवासी उमा सिंह जिन्होंने इस कठिन समय मैं जरुरतमंद लोगों की खाने की व्यवस्ता भी की और साथ ही साथ मास्क वितरण की जिम्मेदारी भी ली ताकि हर कोई सुरक्षित इस महामारी से अपना बचाव कर सके |
इस कठिन समय मैं पार्षद सुखवीर बुटोला ब “जैबिक कृषि अनुसन्धान एवं महिला प्रशिक्षण संस्था” भी अपना एहम रोले निभा रही है, “जैबिक कृषि अनुसन्धान एवं महिला प्रशिक्षण संस्था” की कोषाध्यक्ष उमा सिंह ने बताया की आगे भी आने वाले समय मैं संस्था ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदत करती रहेगी, उन्होंने “नैतिक आवाज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल” के माध्यम से लोगों से अपील की है की इस कठिन समय मैं आगे आये और सभी प्रकार से लोगों की मदत करें