डोईवाला, आजखबर। वैश्य अग्रवाल समाज, डोईवाला द्वारा विगत दिनों उत्तराखंड से निर्विरोध चुने सांसद नरेश बंसल के सम्मान में अग्रवाल धर्मशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज द्वारा सांसद का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिरोमणि अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सांसद नरेश बंसल का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा है कि नरेश बंसल ने विभिन्न दायित्वों पर रहकर संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है एवं समाज हित में हमेशा अग्रसर रहे हैं। प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि नरेश बंसल द्वारा राज्यसभा सदस्य के तौर पर प्रदेश की सेवा की जाएगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के विकास में करोड़ों अग्रवालों का अनुकरणीय योगदान रहा है। अग्रवाल समाज विगत कई वर्षों से समाजसेवा व मानव सेवा में समर्पित है। अग्रवाल समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि एकता में बड़ी ताकत होती है। कोई समाज का महत्व तभी होता है जब समाज एकजुट होता है। हर्ष की बात है कि डोईवाला वैश्य अग्रवाल सभा आज एकजुटता के साथ समाज और प्रदेश के हित में काम कर रहा है और उत्तराखंड के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने अग्रवाल समाज का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से पालन करेंगे एवं उत्तराखंड के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सांसद ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर समाज व देश के विकास में अहम भागीदारी निभानी चाहिए, तभी जाकर समाज का विकास होगा।हमें हमेशा महाराजा अग्रसेन जी के पदचिन्हों पर चलकर समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। इस अवसर पर राकेश गुप्ता, ताराचंद अग्रवाल, रोशनलाल अग्रवाल, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, भारत गुप्ता, विनय जिंदल, आनंद अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, एकता गुप्ता, संगीता अग्रवाल, जगदीश गोयल, वीरेंद्र जिंदल, हरीश कोठारी, बॉबी शर्मा, जगदीश गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।