भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 22 या 23 जून को मानसून अपनी दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही आगामी 22 जून से 25 जून तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान बताया गया है। बता दें कि बीते शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखण्ड मौसम केंद्र से यह जानकारी साझा की है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आम तौर पर हर साल राज्य में 21 जून को मानसून पहुंचता है। केंद्रीय मौसम विभाग ने इस बार इसमें एक से दो दिन के विलंब होने की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान कई स्थानों पर तेज बौछारों के साथ ज्यादा बारिश की संभावना है। बताया कि 22 जून से 25 जून तक उत्तराखण्ड के ज्यादा हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है।
राज्य मौसम केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते कई हिस्सों में काफी भारी बारिश हो सकती है। खासकर कुमाऊं मंडल के ज्यादातर जनपदों में जहां भारी बारिश का अनुमान है, वहीं गढ़वाल मंडल में भी बारिश होने की संभावना है।