बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर के बाद इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। टीवी के फेमस सीरियल ‘क्राइम पेट्रोल’ फेम शफीक अंसारी का 52 की उम्र में निधन में हो गया है। शफीक अंसारी ने 10 मई को अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।
शफीक अंसारी को कल सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन ने न्यूज देते हुए लिखा कि शफीक अंसारी के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं। वह जून 2008 से हमारे साथ जुड़े थे।
जी न्यूज से बातचीत में शफीक अंसारी की पत्नी ने कहा कि वह पूरे दिन ठीक थे लेकिन शाम को उनकी तबियत बिगड़ गई। इलाज के दौरान ही उन्होंने दमतोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अंसारी आयुर्वेदिक उपचार करा रहे थे और उनकी स्थिति में सुधार हुआ है।
शफीक अंसारी के निधन के बाद उनकी फैमिली और टीवी जगत सदमे में है। बता दें कि शफीक अंसारी को पेट का कैंसर था और वह कई सालों से इससे जूझ रहे थे। उन्हें थोरेसिक कैंसर की बीमारी थी। 6 महीने पहले लंग में भी इंफेक्शन हो गया था और कुछ वक्त से बीच-बीच में ऑक्सीजन पंप के सहारे से इन्हें सांस लेने की ज़रूरत पड़ती थी।
आपको बता दें कि शफीक अंसारी ने इंडस्ट्री में राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। साल 2003 में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की सुपरहिट फिल्म ‘बाग़बान’ के वह स्क्रीनराइटर रह चुके हैं।
आपको बात दें कि सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े दो दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 29 अप्रैल को इरफान खान और 30 अप्रैल को ऋषि कपूर भी कैंसर की बीमारी के चलते इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। स्टार्स के निधन के सदमे से अभी तक उनकी फैमिली और फैंस उबर नहीं पाए। इन दोनों स्टार्स का जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका रहा है।