डाकघर बचत खाते में अब कम से कम 500 रुपए रखना अनिवार्य होगा। नया नियम आगामी 12 दिसंबर से लागू होगा। बचत खाते में 500 रुपए नहीं रखने वाले खाताधारकों से खाता रखरखाव के मद में शुल्क लिया जाएगा। डाक विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर, 2020 के बाद सभी बचत खाते में 500 रुपए बैलेंस के रूप में होने चाहिए।
डाक विभाग ने कहा है कि जिन खाताधारकों के खाते में 500 रुपये से कम राशि है, वे आगामी 11 दिसंबर तक अपने खाते में कम से कम 500 रुपये के बैलेंस सुनिश्चित कर ले। अन्यथा वित्त वर्ष के अंत में खाते के रखरखाव के नाम पर उनके खाते से 100 रुपए कट जाएंगे। अगर बचत खाते में जमा रकम शून्य हो जाता है तो वह खाता बंद हो जाएगा। अभी डाकघर में चेकबुक की सुविधा रखने वाले खाताधारकों को खाते में 500 रुपए रखना होता है। जिनके पास चेकबुक नहीं है, वह 50 रुपए का बैलेंस रख सकते हैं।