सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों के हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन पर ऋषिकेश में भी शोक का माहौल

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों के निधन पर ऋषिकेश में भी शोक का माहौल है। विभिन्न संगठनों ने जनरल बिपिन रावत सहित इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ऋषिकेश के बीस बीघा स्थित केदारेश्वर मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित सभी नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

विधानसभा अध्यक्ष ने जनरल बिपिन रावत के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। कहा कि उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा। देश की सुरक्षा में उन्होंने महान योगदान दिया है। उन्होंने कहा, देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिए गए साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने भारतीय सेना में परिवर्तन के एक ऐतिहासिक दौर का नेतृत्व किया। अग्रवाल ने ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर जीडी उनियाल, जगदीश भंडारी, केपी जोशी, गुरविंदर सिंह, मोहन चमोली, अनिल चमोली, प्रमिला त्रिवेदी, हेमलता चौहान, प्रेमलाल जुगरान, महेंद्र सिंह रावत, रविंद्र सिंह राणा, वरिष्ठ नेता कुलदीप पयाल, प्रमोद चमोली, राजेंद्र सिंह रावत, कस्तूरी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

भाजपा वीरभद्र मंडल ने आइडीपीएल काली मंदिर पर भारत के गौरव और उत्तराखंड के सपूत सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महामंत्री और मीरा नगर के पार्षद सुंदरी कंडवाल, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, प्रशांत चमोली, रमेश चंद शर्मा, राहुल कुकरेती, महावीर चमोली, निर्मला उनियाल रजनी बिष्ट आरती दुबे, चमन कौशल, कमल, विजय जुगलान, ओम प्रकाश चौहान, अविनाश, मंत्री निर्मला उनियाल, रजनी बिष्ट माया गले दीपक सुशील शर्मा, सदानंद यादव, विवेक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। भाजपा ऋषिकेश मंडल कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान कमाने वाले जनरल बिपिन रावत अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वरिष्ठ नेता देवेंद्र दत्त सकलानी, संजय शास्त्री, कुसुम कंडवाल, राकेश चंद्र, शिव कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड जन विकास मंच ने देहरादून तिराहा पर जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी तथा अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड जन विकास मंच का बिजली तथा पानी के मूल्य वृद्धि के खिलाफ गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था। जिसे तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान मंच के संयोजक आशुतोष शर्मा, विनोद शर्मा, लेखराज भंडारी, राजू गुप्ता, राजेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.