देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी गई, मौतों के आंकड़ों में तेजी जारी

नई दिल्ली, देश में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है। कोरोना के दैनिक मामले 3 लाख से नीचे आ गए हैं। हालांकि, इस बीच कोरोना के मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के दो लाख 81 हजार 386 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,106 रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख 78 हदार 741 रही है। जो बता रही है कि देश में कोरोना से ठीक होने लोगों की संख्या बढ़ रही है। अब तक देश में कोरोना से 2 करोड़ 11 लाख 74 हजार 76 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के 2 करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 लाख 74 हजार 390 हो चुकी है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 1 हजार 461 एक्टिव केस कम हुए हैं जिससे सक्रिय कोरोना की दर घट गई है। ये महामारी की लहर के धीमे होने के संकेत हो सकते हैं।

देशभर में अब तक साढ़े 31 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ([आइसीएमआर)] के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रविवार को देश भर में 15,73,515 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 31,64,23,658 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

18 करोड़ से अधिक पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 18,29,26,460  लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 6,91,211 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.