बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और कंगना रनोट के अफेयर और ब्रेकअप की खबरें आज भी चर्चा में है। इसी बीच अब ऋतिक रोशन के चार साल पुराने केस को क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) को ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं कंगना और ऋतिक से जुड़े इस मामले की पूरी जांच पहले जहां साइबर पुलिस कर रही थी वहीं अब ये सीआईयू के पास है। वहीं 2016 से इस मामले में कोई प्रोग्रेस न होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी के कार्यालय ने हाल ही में 9 दिसंबर को पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा। वहीं इस पर अब कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपनी प्रतिकिया दी है।
कंगना ने ऋतिक पर कसा तंज
कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर ऋतिक रोशन पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उसका रोना-धोने वाली कहानी फिर शुरू हो गई है। हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन वो आगे बढ़ने के लिए तैयार ही नहीं है। किसी महिला को डेट करने को भी तैयार नहीं है। मैं अभी अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ उम्मीदें जुटाई ही थीं कि फिर से उनका ड्रामा शुरू हो गया। ऋतिक रोशन, कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए?’
ये था ऋतिक-कंगन का पूरा मामला
दरअसल साल 2016 में ऋतिक रोशन ने एक्ट्रेस कंगना के अकाउंट पर करीब 100 से अधिक ई-मेल मिलने पर उनपर केस दर्ज कराया था। इसी के साथ ही उन्होंने कंगना के साथ किसी भी तरह के अफेयर होने की बात से भी इनकार किया था। वहीं अब इस केस की जांच सीआईयू ने शुरू कर दी है। बता दें कि ऋतिक रोशन ने 2016 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 और आईटी एक्टर की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस ने फेक ई मेल मामले में कंगना और उनकी बहन का बयान भी दर्ज किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच कानूनी और सोशल मीडिया पर वॉर शुरू हो गया है। दोनों एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका सोशल मीडिया पर जाने नहीं देते।
ऋतिक की आईडी से भी कंगना को भेजे गए मेल
वहीं ऋतिक रोशन के ई मेल से भी कंगना को कई सारे मेल भेजे गए थे। कंगना ने दावा किया था वह ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में थी और उन्होंने उन्हें कई ई-मेल किए हैं, लेकिन इन सभी ई मेल को भेजने से एक्टर ने साफ इनकार किया है। ऋतिक रोशन ने कहा था कि जिस आईडी से कंगना रनौत को ई-मेल भेजे गए हैं वह उनका नहीं है बल्कि कोई फ्रॉड इंसान है जो उनके नाम का इस्तेमाल कर कंगना से बात कर रहा है। इसी के बाद ऋतिक रोशन ने यह जानने के लिए केस दर्ज कराया था कि उस आईडी को कौन ऑपरेट कर रहा है, जिससे कंगना रनौत को मेल किए गए। हलांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका कि वो मेल आखिर किसने किए।