कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया

नैनीताल। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर गुस्साए छात्रनेताओं ने एक बार फिर कुमाऊं विवि में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने कुलसचिव का घेराव कर तत्काल चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की मांग की, साथ ही कुलपति की गैर मौजूदगी पर भी कड़ी नाराजगी जताई। 

छात्रों ने एक स्वर में नौ नवंबर से प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने की मांग भी की है, मांगों पर ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर छात्र देर रात तक विवि में डटे रहे। 

हाई कोर्ट के छात्रसंघ चुनाव से संबंधित आदेश के बाद विश्वविद्यालय में दीपावली अवकाश घोषित कर दिया गया था। जिस कारण छात्रों में भी चार नवंबर तक आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की थी। 

मंगलवार को तमाम छात्र नेता विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने की मांग को लेकर कुल सचिव मंगल सिंह मंद्रवाल से वार्ता की।

कोई आश्वासन नहीं मिलने पर छात्र आक्रोशित हो उठे। उन्होंने चुनाव में देरी तथा बीते एक माह से कुलपति के विश्वविद्यालय से बाहर होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। आनन फानन में प्रभारी कुलपति प्रो संतोष कुमार को बुलाया गया। फिर भी छात्र शांत नहीं हुए। 

इस बीच छात्रों ने कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत से फोन पर वार्ता की। कुलपति ने उन्हें बताया कि छात्रों का उच्चस्तर पर रखा गया है। इस मामले में भी शासन के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। कुलपति से भी ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर छात्रों ने कुलसचिव कक्ष में ही धरना शुरू कर दिया।

छात्रों का आरोप था कि विवि प्रशासन की ओर से एक माह से कोरे आश्वासन दिये जा रहे है। विवि स्तर पर कोई पत्राचार शासन व शिक्षा मंत्री को नहीं हुआ। देर रात तक छात्र धरने पर डटे रहे। 

इस दौरान सीओ प्रमोद कुमार साह, कोतवाल हरपाल सिंह, छात्रनेता आशीष कबडवाल, अभिषेक कुमार, करन सती, विशाल बिष्ट, सौरभ कुमार, अंशुल कुमार, प्रशांत मेहरा, कमलेश कुमार, तानिया जोशी, वैष्णवी, मोनिका समेत तमाम छात्र मौजूद रहे।

अब सात तक परीक्षा आवेदन

कुमाऊं विवि के कालेजों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के स्नातक पुराना कोर्स तृतीय व पंचम सेमेस्टर, स्नातक पुराना कोर्स प्रथम सेमेस्टर बैक व एनइपी पंचम सेमेस्टर मुख्य परीक्षा, एनईपी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के मुख्य व बेक परीक्षा, स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर मुख्य बेक व एक्स स्टूडेन्ट, व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम व नवम, सेमेस्टर के मुख्य एवं बैक व एक्स स्टूडेंट के लिए परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से भरे जाने की अंतिम तिथि पांच नवंबर निर्धारित की गई थी। 

मंगलवार को कुलसचिव मंगल सिंह मद्रवाल ने बताया कि कतिपय छात्र-छात्राएं परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भर सके, इसलिए व्यापक छात्रहित में आवेदन भरने की तिथि को सात नवंबर तक विस्तारित किया गया है। 

छात्र-छात्राएं सात नवंबर तक परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा आवेदन शुल्क आनलाइन माध्यम से करना सुनिश्चित करें। माईनर पाठ्यक्रम के समस्त विषयों की मुख्य परीक्षाएं सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.