आरआरबी एएलपी सीबीटी-1 रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित,जानें कहां और कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे

आरआरबी एएलपी भर्ती सीबीटी 1 एग्जाम का आयोजन 25 से लेकर 29 नवंबर 2024 तक करवाया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किये जाएंगे। सीबीटी 1 में सफल अभ्यर्थी CBT 2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

 आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) भर्ती के लिए सीबीटी 1 का आयोजन 25 से 29 नवंबर 2024 देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 5 दिसंबर को आरआरबी की ओर से उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर 10 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं। अब उम्मीदवारों को बेसब्री से पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का इंतजार है ताकि वे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 2 के लिए तैयारियां शुरू कर सकें।

आपको बता दें कि अभी तक आरआरबी की ओर से रिजल्ट के लिए कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।
आरआरबी एएलपी रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी ध्यान रखें कि परिणाम केवल ऑनलाइन ही प्राप्त किय जा सकेगा, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
  • RRB ALP CBT 1 Result जारी होते ही सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको CEN 01/2024 पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
इस भर्ती के माध्यम से सहायक लोको पायलट के कुल 18,799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ध्यान रखें कि दूसरे चरण की परीक्षा के लिए केवल वे उम्मीदवार ही सफल माने जायेंगे जो सीबीटी 1 के लिए निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे। सीबीटी 2 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंत में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन (ME) में शामिल होना होगा। सभी चरणों के आधार पर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। फाइनल लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.