रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान बनाया है। आरसीबी ने लाइव सेशन के दौरान रजत पाटीदार के नए कप्तान बनने की घोषणा की। फ्रेंचाइजी ने पिछले साल आरसीबी की कमान संभालने वाले फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया था। फाफ डु प्लेसिस आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है। आरसीबी ने सोशल मीडिया पोस्ट और लाइव सेशन के जरिये रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को नए कप्तान बनाए जाने की घोषणा की।
बता दें कि आरसीबी ने पिछले साल कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया था। फाफ डु प्लेसिस ने तीन सीजन तक आरसीबी की कप्तानी की थी। फाफ डु प्लेसिस को फिर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। ऐसे में आरसीबी को नए कप्तान की तलाश थी।
आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘आरसीबी के अगले कप्तान हैं… खेल के कई महान खिलाड़ियों ने आरसीबी के लिए एक समृद्ध कप्तानी विरासत बनाई है, और अब इस केंद्रित, निडर और बेहतरीन प्रतियोगी के लिए हमें गौरव की ओर ले जाने का समय आ गया है! दबाव में यह शांति और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता, जैसा कि उन्होंने हमें अतीत में दिखाया है, आरसीबी के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। देवियो और सज्जनो, चलिए इसे हमारे स्पिन बैशर के लिए सुनें, जो शांत और सौम्य हैं, 𝗥𝗮𝗷𝗮𝘁 𝗣𝗮𝘁𝗶𝗱𝗮𝗿!
पता हो कि आरसीबी ने बुधवार को बताया था कि गुरुवार को आगामी सीजन के लिए कप्तान के नाम की घोषणा करेगी। तब कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली दोबारा टीम की कमान संभालेंगे। वैसे, यह भी रिपोर्ट्स थी कि अगर कोहली कप्तानी करने से इंकार करते हैं तो रजत पाटीदार और कृणाल पांड्या के नाम रेस में सबसे आगे हैं। आरसीबी ने गुरुवार को रजत पाटीदार के नाम पर मुहर लगाई।