राज्य ब्यूरो, देहरादून। निर्वाचन आयोग ने सल्ट उप चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा 11 अन्य दस्तावेजों को फोटो पहचान पत्र के रूप में मान्य किया है। भारत निर्वाचन आयोग ने यह साफ किया है कि वोटर मतदान स्थल पर वोट डालने से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र दिखाएंगे।
जिनके पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं होगा, वे आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किए गए स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सरकारी अथवा अर्धरकारी कंपनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र अथवा सांसद, विधायक या विधान परिषद के सदस्यों द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र दिखा सकते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का तीन दिवसीय पौड़ी दौरा आज से
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार से तीन दिवसीय पौड़ी दौरे पर रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार सुबह पौड़ी जिले के लिए रवाना होंगे। इसी दिन वह दुगड्डा व सतपुली में पार्टी कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को वह ल्वाली झील का निरीक्षण करेंगे। शुक्रवार को वह वापस दून लौट आएंगे।
राज्यपाल ने की राष्ट्रपति के स्वास्थ्य लाभ की कामना
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बाबा बदरी व केदार से राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी होने का समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने राष्ट्रपति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।