राम माधव बोले कल्याण सिंह न होते तो राम मंदिर का सपना साकार नहीं होता

लखनऊ: आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि यूपी की धरती ने देश को अनेक महान नेता दिए हैं। प्रथम प्रधानमंत्री से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक यूपी से चुने गए हैं। इस धरती की यही खासियत है कि वह नेताओं को बनाती है और कुछ नेताओं को केरल भगाती भी है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर नगर निगम मुख्यालय पर आयोजित समारोह में माधव ने कहा कि जो लोग भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं उनकी सोच परिवार तक सीमित है, उन्हें महान नेता के गुणों को आत्मसात करना होगा।

कल्याण सिंह ने रखी राममंदिर की नींव

माधव ने आगे कहा किआदि शंकराचार्य व सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने पराक्रम, प्रतिष्ठा व देश बनाने की ललक से सबको जोड़ा था। अयोध्या के वैभव का कल्याण मार्ग विषयक संगोष्ठी में माधव ने कहा कि राममंदिर की भव्यता को लेकर जो आनंद व उत्साह लोगों के मन में है, उसकी देन कल्याण सिंह हैं। विवादित ढांचा गिराने का महान कार्य उन्होंने किया। जिस राज्य में श्रद्धालुओं की निर्मम हत्याएं हुईं हों, वहीं उन्होंने राममंदिर की नींव रखी। राममंदिर निर्माण का स्वर्णिम अध्याय कल्याण सिंह का नाम लिए बिना कभी पूरा नहीं होगा। भव्य राममंदिर निर्माण एक साल में पूरा हो जाएगा।

वंचितों की साझीदारी बिना विकास संभव नहीं

पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर ने कहा कि समझौता किए बिना आगे बढ़ना कोई कल्याण से सीखे। उन्होंने कहा था कि वंचितों की साझीदारी बिना विकास संभव नहीं और 21वीं सदी हिंदुत्व की होगी और आज वह साकार हो रही है। केंद्र सरकार में मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि सभी को जोड़कर दें। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले, वे कार्यकर्ताओं से जुड़ाव रखकर राममंदिर के प्रति जीवन भर समर्पित रहे। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कल्याण को मंदिर का महान योद्धा बताया। सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। यहां माध्यमिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन, विधायक राजेश्वर सिंह, नीरज बोरा, एमएलसी मुकेश शर्मा, पवन सिंह चौहान, रजनीश गुप्ता, अंजनी श्रीवास्तव आदि थे। संचालन नरेंद्र भदौरिया ने किया।

कड़े व बड़े निर्णय लेने में नहीं किया संकोच

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव माधव ने कहा कि प्रदेश में सुशासन का पहला परिचय कल्याण सिंह ने कराया। परीक्षाओं में नकल व बिजली चोरी रोकने का राज्य हित में निर्णय लिया। कड़े व बड़े निर्णय लेने में उन्हें कोई संकोच नहीं था। अब बाबा जी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। गुंडे-बदमाश बाबा जी के नाम से डरते हैं। महापौर संयुक्ता भाटिया ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, राममंदिर में कल्याण सिंह का चित्र वाला प्रतीक चिन्ह व पौधा सौंपा। उन्होंने कहा कि कल्याण ने राम के लिए कुर्सी छोड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.