महाकुंभ के लिए रेलवे ने तैयार की आपातकालीन प्रबंधन योजना,रैपिड एक्शन टीम में काम करेंगे 23 विशेष लोग

महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने 23 लोगों की एक स्पेशल रैपिड एक्शन टीम बनाई है। यह टीम द्रुत गति से कार्य करने संबंधित स्थल पर मिनटों में पहुंचने और हर तरह के हालात से निपटने के लिए प्रशिक्षित है। रैपिड एक्शन टीम में आईपीएफ/आरपीएफ एक अधिकारी होगा। इन्हें टीम का प्रभारी बनाया जाएगा।

 सूची जरा की किसी रेलवे स्टेशन पर आप महाकुंभ के दौरान आए हुए हैं। अचानक अफवाह फैलते हैं कि कुछ हो गया है. ऐसे में यात्री पैनिक होकर इधर-उधर भागने लगा सकते हैं। समस्या और बढ़ सकती है। इसी समय चंद मिनट के अंदर मौके पर रेलवे की एक स्पेशल 23 टीमपहुंच जाएगी। या टीम इमरजेंसी में विपरीत हालातो से लड़ने के लिए प्रशिक्षित की गई है। 

महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे 23 लोगों की एक स्पेशल रैपिड एक्शन टीम बनाई है। यह टीम द्रुत गति से कार्य करने, संबंधित स्थल पर मिनटों में पहुंचने और हर तरह के हालात से निपटने के लिए प्रशिक्षित है। इसमें रैपिड एक्शन टीम में आईपीएफ/आरपीएफ एक अधिकारी होगा। इन्हें टीम का प्रभारी बनाया जाएगा। 

इसके अलावा आरपीएफ के छह कांस्टेबल, जीआरपी के दो कांस्टेबल, एक चिकित्साधिकारी, दो पैरा मेडिकल स्टाफ, एक वाणिज्य निरीक्षक, दो टिकट निरीक्षक शामिल हैं। इसके अलावा दो कैरिज एवं वैगन स्टाफ, दो मेकेनिकल (ओएंडएफ), एक विद्युत/सामान्य स्टाप, एक दूरसंचार स्टाफ व दो पार्सल पोर्टर शामिल हैं। इस टीम के साथ प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज स्टेशन व रेलवे परिसर के प्रमुख स्थानों पर सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे जो श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे।

संरक्षा विभाग ने आपात स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन प्रबंधन योजना की बुकलेट भी तैयार कराई है । इसके अतिरिक्त क्विक रिस्पांस टीम, फायर फिटिंग टीम, स्पेशल वुमन स्क्वाड भी तैनात रहेगी।

 

मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह बताते हैं कि आपातकालीन प्रबंधन योजना के अंतर्गत रेपिड एक्शन टीम (रैट) तैयार की गई है। स्टेशन पर आग लगने, भगदड़ होने, बम ब्लास्ट अफवाह, ट्रेन रन ओवर एवं ट्रेन दुर्घटनाओं जैसी घटनाओं से निपटने के लिए त्वरित रिस्पांस टीम एवं रेपिड एक्शन टीम कार्य करेंगी । कंट्रोल टावर से सूचना मिलने पर यह टीम एक्शन में आएगी। 

मुख्य स्नानपर्वों पर एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक अत्यंत सक्रिय रहेगी। सिविल लाइन साइड में फुट ओवर ब्रिज संख्या तीन के निकट व सिटी साइड में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के निकट रैपिड एक्शन टीम होगी। इसी प्रकार प्रयागराज छिवकी व नैनी स्टेशनों पर एक-एक टीम तैनात रहेगी ।

रेपिड एक्शन टीम के सभी सदस्य फ़्लोरोसेंट जैकेट पहनेंगे जिस पर ‘रेपिड एक्शन टीम’ लिखा होगा । रेलवे सुरक्षा बल के पास रस्सी, वाकी-टॉकी, लाउडहेलर, सीयूजी फोन, डीईसीटी फोन, बाडी कैमरा डिवाइस, फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी व स्ट्रेचर्स रहेगा । चिकित्सा टीम जीवन रक्षक दवाइयों और पैरामेडिकल सुविधाओं से लैस होंगे । वाणिज्य टीम के सदस्य यूनिफार्म में सीयूजी फोन, वाकी-टॉकी, पोर्टेबल माइक से सज्जित रहेंगे । 

कैरेज एंड वैगन टीम हाईड्रेन्ट चाभी, यूनिवर्सल लाक चाभी, एसीपी रेसेटिंग चाभी, सीबीसी हैंडल चाभी, वाटर हाईड्रेन्ट से आग बुझाने हेतु 30 मीटर लंबा पाइप के साथ तैनात रहेगी। जबकि मैकेनिकल टीम अग्निशमन उपकरण, बैटरी चालित बार कटर, पीठ पर लटकाने वाले वाटरमिस्ट अग्निशमन यंत्र से, विद्युत विभाग आइसोलेशन स्विच टूल किट के साथ वदूरसंचार कर्मचारी वाकी -टाकी, मेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.