पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ हादसा भगदड़ में महिला की हुई मौत

पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मूवी रिलीज से एक दिन पहले प्रीमियर रखा गया था जिसमें एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो गए और भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन पर FIR दर्ज की गई थी।

 पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। थोड़ी देर पहले खबर आई थी कि पुलिस उनके घर पहुंची है और फिर एक्टर को गाड़ी में थाने ले जाते देखा गया। अब पुलिस ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि एक्टर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल मूवी रिलीज से एक दिन पहले प्रीमियर रखा गया था जिसमें एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो गए और भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन पर FIR दर्ज की गई थी।
चार दिसंबर की रात को पुष्पा 2 की रिलीज से पहले संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां एक्टर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान 35 वर्षीय महिला जिनका नाम रेवती बताया जा रहा की मौत हो गई थी। महिला का 13 वर्षीय बेटा भी हादसे में घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसके बाद पुलिस ने पांच दिसंबर को महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया। एक्टर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।
वहीं इस मामले में एक्टर ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक,सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बुधवार को तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की थी। इसमें उन्होंने महिला की मौत के मामले में उनके ऊपर दर्ज हुई FIR को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने याचिका पर सुनवाई होने तक गिरफ्तारी समेत अन्य कानूनी कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।
हालांकि इससे पहले भी एक्टर परिवार के प्रति संवेदना जता चुके हैं। उन्होंने मुआवजे की भी अनाउंसमेंट की थी। एक्स पर पोस्ट करते हुए अल्लू ने लिखा था,’हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ हैं। मैं उन्हें इस बात का भरोसा दिलवाना चाहता हूं कि वे इस दुख की घड़ी में बिल्कुल भी अकेले नहीं हैं।’ अभिनेता ने परिवार को 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.