पूरे देश मे लागू हो पुरानी पेंशन- विजय कुमार ‘बन्धु’

NMOPS के बैनर तले विजय ‘बन्धु’ के नेतृत्व में पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन पिछले सात सालों से चल रहा है। पेंशन आंदोलन ने अब एक क्रांति का रूप धारण कर लिया जिसको रोकना अब किसी के बस की बात नहीं है। शिमला की रैली से वापस आते हुए प्रेस क्लब देहरादून में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय ‘बन्धु’ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। पत्रकार वार्ता के माध्यम से उन्होंने कहा 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम कुछ भी हों, किसी की भी सरकार बने आने वाले समय मे पुरानी पेंशन बहाल करनी ही होगी, क्योंकि पेंशनविहीन शिक्षक कर्मचारी जाग चुका है उसे मालूम हो गया है कि NPS एक शोषणकारी व्यवस्था है। पुरानी पेंशन ही हमारे बुढ़ापे को सुरक्षित करेगी।

उन्होंने बताया कि कल हिमांचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ी संख्या में पेंशनविहीन शिक्षक-कर्मचारी सड़कों पर अपने अधिकार के लिए उतरे। शासन प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग कर उन्हें रोका गया, उन पर पानी की बौछार की गयी, उन पर लाठी चलाई गई। जिसमें कई महिला कर्मचारियों को चोटें भी आईं। उसके बावजूद भी उनका हौसला हिमांचल सरकार नहीं तोड़ पायी और बार-बार कई बार बैरिकेडिंग तोड़कर अंततः विधानसभा का घेराव किया। परन्तु सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए वार्ता करना भी मुनासिब नहीं समझा, बल्कि रात में बैठे हुए आंदोलनकारियों को प्रताड़ित करने का काम किया। मीडिया को वहां से हटाकर उन्हें जबरन गिरफ्तार भी किया। सरकार के इस तानाशाही रवैये की हम घोर भर्त्सना करते हैं।
विजय बन्धु ने कहा पुरानी पेंशन की यह लड़ाई आज़ादी की दूसरी लड़ाई है और इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से हम केंद्र सरकार से यह माँग करते हैं कि पूरे देश मे पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर शिक्षक-कर्मचारियों का बुढापा सुरक्षित करने का काम करें।
पत्रकार वार्ता में NMOPS उत्तराखंड के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कल हिमांचल प्रदेश के शिमला में जो कुछ भी हुआ वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण रहा, हम उत्तराखंड की तरफ से घोर निंदा करते है। साथ ही आने वाली नयी सरकार का स्वागत करते हुए उनसे उत्तराखंड के शिक्षक-कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के आग्रह भी करेंगे
उत्तराखंड NMOPS के प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ने कहा पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, यह हमारे सुरक्षित बुढापे के लिए अत्यंत आवश्यक है। जब तक पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। एनएमओपीएस के प्रांतीय महामंत्री इंजीनियर मुकेश रतूड़ी पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री श्री पूर्णानंद नौटियाल उत्तराखंड कर्मचारी निगम के श्री दिनेश गुसाईं राष्ट्रीय महामंत्री वाहन चालक महासंघ के श्री संदीप मौर्य मिनिस्टर ऑफ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील दत्त कोठारी राज्य आंदोलनकारी श्री जगमोहन सिंह नेगी एनपीएस के प्रचार प्रसार सचिव श्री हर्षवर्धन मलोक की उत्तराखंड सचिवालय संघ के महासचिव श्री विमल जोशी सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के श्री प्रमोद कुमार श्री मयंक बिष्ट अनु शेखर चमोली कमलेश जोशी दिवाकर पंत डिप्लोमा संघ के प्रांतीय महासचिव श्री अजय बेलवाल देवेंद्र कुमार ममता आर्य अनीता शर्मा दीपचंद बुधलाकोटी राकेश मैहर इंजीनियर शांतनु शर्मा इंजीनियर जगमोहन सिंह रावत
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड को उत्तराखंड के 10 महासंघ ओं का एवं 50 से अधिक कर्मचारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.