उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हो रही राष्ट्रीय खेलों के आयोजन,पीएम मोदी का होगा आगमन

उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है। राष्ट्रीय खेलों के गवाह बनने वाले दर्शकों को बेहतर एहसास दिलाने के लिए सभी आयोजन स्थलों पर फन पार्क कैफे पार्क फूड पार्क ई-वेस्ट पार्क सेल्फी प्वाइंट आदि बनाए जाएंगे।

आपको बता दें क‍ि उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है। राष्ट्रीय खेलों के गवाह बनने वाले दर्शकों को बेहतर एहसास दिलाने के लिए सभी आयोजन स्थलों पर फन पार्क, कैफे पार्क, फूड पार्क, ई-वेस्ट पार्क, सेल्फी प्वाइंट आदि बनाए जाएंगे।
इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से बनी आकृतियां जहां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी, वहीं बच्चों के खेलने के लिए पार्क में झूले आदि की व्यवस्था होगी। 28 जनवरी को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के दिन पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम क‍िए जाएंगे। स्टेडियम की क्षमता के अनुसार ही दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। स्टेडियम में प्रवेश के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों से गुजरना होगा। संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों के पहचान पत्र भी जांचे जाएंगे।
राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों, स्पोर्ट्स आफिशियल, कोच, रैफरी, सहायक स्टाफ को गले में लटकाने वाला आई कार्ड और रिस्ट बैंड दिया जाएगा। इसमें क्यू आर कोड स्कैनर भी होगा। इसमें खिलाड़ियों व स्पोर्ट्स आफिशियल्स की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। वहीं वालंटियर के लिए क्यू आर कोड वाला रिस्ट बैंड भी दिया जाएगा। इसमें वालंटियर की पूरी जानकारी होगी।
राष्ट्रीय खेलों के दौरान आयोजन स्थलों पर EPIC कार्ड (इलेक्शन फोटो आइडेंटिटी कार्ड) बनाने की भी सुविधा मिलेगी। चुनाव आयोग की ओर से कैनोपी लगाकर आगंतुकों के EPIC कार्ड बनाए जाएंगे।
खेल न‍िदेशक प्रशांत आर्या ने बताया क‍ि राष्ट्रीय खेलों के दौरान आयोजन स्थलों में प्रवेश के लिए ओपन एंट्री रहेगी। दर्शकों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। दर्शकों के मनोरंजन व खान-पान के लिए सभी आयोजन स्थलों पर फन पार्क, ई-वेस्ट पार्क, कैफे पार्क इत्यादि बनाए जाएंगे। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.