आज बुधवार को सचिवालय स्थित डा.ए.पी.जे अब्दुल कलाम भवन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एवं दुग्ध विकास ड़ा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आगामी 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय उत्तराखण्ड यूथ लीडर कॉन्क्लेव-2020 की रूप-रेखा निर्धारण बैठक सम्पन्न हुई।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धन सिंह रावत ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि कॉन्क्लेव का प्रसारण विभिन्न माध्यमों से कराया जाए, ताकि आयोजन से अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हों। उन्होंने कहा, कि कॉन्क्लेव में देश भर से प्रतिभाग करने वाले युवा संवाद करेंगे, जिसमें संवाद और संकल्प के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में मंथन किया जायेगा। उन्होंने संस्कृति विभाग को कॉन्क्लेव में प्रतिभागी युवाओ को स्थानीय लोकगीत एवं लोक नृत्य के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति से परिचय कराने हेतु कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए।
ओ.एन.जी.सी परिसर में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव के शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित अनेक विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को सम्बोधित करेंगे। उद्घाटन के पश्चात आयोजित सत्रों में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। चर्चा में कमेटी ऑन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, कमेटी ऑन हेल्थ इनवायरमेंट एंड आई.टी, कमेटी ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्री और आवा अपणों घौर विषयों पर चर्चा की जाएगी। दूसरे दिन कॉन्क्लेव में संवाद और संकल्प के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में मंथन कार्यक्रम में भी सम्बोधित करेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री आनन्द वर्द्धन, सचिव वित्त श्रीमती सौजन्या, अपर सचिव उच्च शिक्षा डा. इकबाल अहमद, महानिदेशक सूचना ड़ा. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर सचिव राज्य सम्पत्ति श्री प्रदीप रावत, विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री श्री अभय रावत तथा जन संपर्क अधिकारी मुख्यमंत्री श्री शैलेन्द्र त्यागी, निदेशक संस्कृति सुश्री बीना भट्ट, रजिस्ट्रार यू.टी.यू प्रोफेसर अनीता रावत, अपर निदेशक सूचना डा. अनिल चंदोला, वाईस चांसलर ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी डा संजय जसोला, उप निदेशक सूचना श्री के.एस. चौहान आदि उपस्थित थे।