मौसम के कारण कई सारी ट्रेन चल रही लेट

ठंड के मौसम के कारण कई सारी ट्रेन लेट चल रही है। भारतीय रेल से चलने वाले कई यात्रियों को इससे अपने गंतव्‍य स्‍थान तक पहुंचने में परेशानी होती है। ऐसे में हम आपकी मदद के लिए कई महत्‍वपूर्ण ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हैं जिससे आप आप समय देख कर उनसे बिना परेशानी के यात्रा कर सकते हैं। आइए देखते हैं आज लेट से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट।

विलंब से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनेंः-

सुबह 8.45 बजेः-

हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-07 मिनट

बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी-10 मिनट

कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस-33 मिनट

नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस-55 मिनट

जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर एक्सप्रेस-36 मिनट

नई दिल्ली-गया त्योहार विशेष-1.33 घंटे

दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार विशेष-1.42 विशेष

आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस – 1.03 मिनट

सियालदह- नई दिल्ली कोविड एसी विशेष-13 मिनट

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस-15 मिनट

भुवनेश्वर-नई दिल्ली कोविड एसी विशेष-10 मिनट

देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस-15 मिनट

जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस-41 मिनट

ऊना हिमाचल- नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस-11 मिनट

हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-12 मिनट

नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस-49 मिनट

कोटा-हजरत निजामुद्दीन-14 मिनट

एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षदीप कोविड सुपर फास्ट एक्सप्रेस-13 मिनट

अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी एक्सप्रेस-16 मिनट

बरेली-भुज त्योहार विशेष-34 मिनट

भारत बंद का कोलकाता की ट्रेन पर दिख रहा असर

किसान संगठनों के द्वारा नए कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का असर कोलकाता की ट्रेनों पर दिखने लगा है। कोलकाता के एक महत्‍वपूर्ण स्‍टेशन जादवपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 9 बजे से ही वामपंथी दलों ने कब्‍जा कर लिया है।  कार्यकर्ता लाल झंडा लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। जिसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। कई अन्य स्टेशनों पर भी वामपंथी दलों और ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक को अवरोध कर दिया है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.