चुनाव प्रचार के बीच शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि कपिल का AAP से रिश्ता है तो इस पर अरविंद केजरीवाल ने इसे भाजपा की साजिश बताया है। इसी के साथ शाहीन बाग को लेकर कहा कि इससे सबसे ज्यादा फायदा तो भाजपा को हो रहा है। शाहीन बाग के अलावा उनके पास पूरे चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है।
Delhi Election 2020 LIVE :
इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा- ‘भाजपा दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। अगर वह AAP से जुड़ा है तो भी उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह सब चुनाव के दौरान भाजपा की राजनीति है।’
कपिल के पिता गजे सिंह का बयान, AAP से नहीं कोई रिश्ता
शाहीन बाग/जामिया इलाके में फायरिंग करने वाले कपिल को लेकर दिल्ली पुलिस के खुलासे पर 12 घंटे बाद पिता गजे सिंह का अहम बयान आया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कहा कि हमारा आम आदमी पार्टी से कोई रिश्ता नहीं है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने फोटो जारी करते हुए खुलासा किया था कि कपिल ने 2019 के शुरुआती महीनों में AAP ज्वाइन की थी। तस्वीरों में वह AAP नेताओं के साथ नजर आया था। पुलिस के खुलासे पर पिता गजे सिंह ने कहा कि उनका आम आदमी पार्टी से कोई वास्ता नहीं रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह 2012 में राजनीति में थे और उन्होंने उसी साल राजनीति भी छोड़ दी थी।
कपिल AAP का सदस्य : प्रकाश जावड़ेकर
मंगलवार शाम को शाहीन बाग में गोली चलाने वाले युवक कपिल की तस्वीरें आम आदमी पार्टी नेताओं के साथ सामने आने पर केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने अरविंद केजरीवाल को घेरा था। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर AAP बेनाकाब हुई है। AAP के सदस्य ने जिसने पिछले साल AAP जॉइन किया था, उसने शाहीन बाग में इसलिए गोली चलाई क्योंकि ये उनकी साज़िश थी ताकि यहां तनाव बढ़े।
केजरीवाल की बेटी का बयान, क्या मुफ्त पानी देना आतंकवाद है
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में अपने पिता अरविंद केजरीवाल पर लग रहे आरोपों को लेकर उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल भी उतर आई हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कहा कि राजनीति गंदी है और यह सबसे निचले स्तर पर है। यहां पर बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लगातार हमले बोल रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सिर्फ दो दिन शेष हैं, ऐसे में बुधवार को भी दिल्ली में ताबड़तोड़ रैलियां, रोड शो और जनसभाएं होंगीं। इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा (Delhi Congress chief Subhash Chopra) ने दावा किया है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाने में AAP को समर्थन नहीं देगी।
प्रचार की कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leaders Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा की कोंडली और हौजखास इलाके में जनसभा होगी।
- भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मिलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि आप चुनाव में दिल्ली का माहौल खराब कर रही है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने आप पर धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश का भी आरोप लगाया।
- AAP ने घोषणा पत्र में कहा है कि कि वो फ्री वाई-फाई देंगे, 5000 नई बस देंगे, महिला सुरक्षा के लिए बस में कमांडो तैनात करेंगे।
- दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट किया है – ‘दिल्ली की फिजा में रोज जहर घुल रहा हैं, लेकिन आप और भाजपा का सिर्फ विज्ञापन चल रहा हैं । आओ दिल्ली को फिर से प्रदूषण मुक्त बनाएं, कांग्रेस की सरकार लाएं।’
- संजय सिंह (AAP) ने ट्वीट किया है- ‘भाजपाई झूठ बोलते हैं, ये तो पता था। अब निर्भया मामले में भी गंदी राजनीति कर रहे हैं, जेल के डीजी और तमाम अधिकारियों की नियुक्ति केंद्र सरकार करती है, जेल प्रशासन ने निर्भया मामले में विलंब किया तो भाजपा सरकार ने कितने जेल अधिकारियों को बर्खास्त किया, देश को बताओ प्रकाश जावडेकर जी।’
- तरुण दत्ता (इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर) ने कहा है कि दिल्ली के मतदाता जागरूक है, उन्हें इस बार रिकार्ड बनाना है। मेरी अपील है मतदाताओं से कि मतदान के दिन किसी भी कीमत पर आलस्य न आए। भले ही काम हो, लेकिन किसी भी कीमत पर वोट डालना न भूलें। मतदान जरूर करें क्योंकि यह सिर्फ चुनाव पर ही असर नहीं डालता है बल्कि यह विधानसभा क्षेत्र के लोगों के भविष्य का निर्धारण करता है। मतदाताओं से बस यही कहना चाहूंगा कि सजग होकर प्रत्याशी चुनें। क्योंकि इसी प्रत्याशी से आपका अगले पांच साल काम पड़ेगा।