सभी धरना स्थलों पर जाकर अपना समर्थन एवँ सहयोग दे रहीं जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे

देहरादून। अपनी मांगों को लेकर एनआईओएस डीएलएड संगठन उत्तराखंड के प्रशिक्षित युवा बीते काफी समय से  एकता विहार में डटे हुए हैं और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी क्रम में उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया किन्तु पुलिस के द्वारा उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया गया। इस दौरान जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे भी उन्हें अपना समर्थन देते हुए नज़र आईं।

20211121_120057

मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान मौजूद जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में एनआइओएस डीएलएड टीइटी प्रशिक्षितों की संख्या करीब बारह सौ हैं, लेकिन सरकार 2020-21 प्राथमिक भर्ती में उन्हें शामिल नहीं कर रही है। सरकार के इस लापरवाह रवैये की वजह से युवाओं में आक्रोश व्याप्त है और वे प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं।

20211102_153923

भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस वक्त उत्तराखंड के कईं बेरोजगार युवा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन व अनशन कर रहे हैं। यही नहीं इस सर्दी के मौसम में भी मजबूरन भूखे-प्यासे रहकर खुले आसमान के नीचे सोने को विवश हैं। बावजूद इसके सरकार को इनकी कोई परवाह नहीं है।

20211118_140242

वहीं दूसरी ओर धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं के समर्थन में उतरीं जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर ही डेरा डाल दिया है। यही नहीं वे लगातार इन आंदोलन कर रहे युवाओं का ध्यान रख रही हैं और इनके भोजन पानी की व्यवस्था करा रही हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने अपने खर्च पर यहाँ भट्टी भी लगाई है जहाँ नियमित भोजन पकाने का कार्य किया जा रहा है।

VideoCapture_20211121-115949

आपको बता दें कि अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रहे एनआइओएस डीएलएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ से जुड़े प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर ही रोक लिया। जिससे नाराज प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे भी प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद रहीं। वहीं उनकी पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद महासंघ ने नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।

इस दौरान जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि वे उत्तराखंड की आंदोलनकारी बेटी हैं और पिछले कईं सालों से राज्य हित से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन करती आई हैं। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं को देख उनका मन भी इन युवाओं के हक़ की लड़ाई में शामिल होने को हुआ। इसी के चलते वे सभी धरना स्थलों पर जाकर अपना समर्थन एवँ सहयोग दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.