बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए उचित प्रबन्धन करने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा, आजखबर। चिकित्सालयांे से निकलने वाले जैव चिकित्सीय अपशिष्ट (बायो मेडिकल वेस्ट) के निस्तारण के लिए उचित प्रबन्धन करने होंगे जिससे चिकित्सालयों के अपशिष्ट से संक्रमण फैलने का खतरा न हो यह बात जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज कलैक्ट्रेट में बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व सम्बन्धित चिकित्साधिकारी निरीक्षण कर चिकित्सालयों में निर्धारित मानको के अनुरूप पिट्स के लिए जगह चयनित करें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय व सामुदायिक चिकित्सालय हवालबाग में बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु नोडल अधिकारी तैनात करेंगे जिससे इन चिकित्सालयों में प्रायोगिक तौर पर बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की कार्य योजना बनायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आवश्यक समन्वय किया जाय। उन्होंने कहा कि बायो पिट्स निर्माण के लिए अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था एसडीआरएफ मद से की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालयों बायो मेडिकल वेस्ट इकट्ठा करने हेतु अलग-अलग बाक्स लगाये जाय। इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, पीएमएस बेस डा0 एच0सी0 गड़कोटी, पीएमएस जिला चिकित्सालय डा0 आर0सी0 पंत, इआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक भण्डारी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.