देहरादून में आयोजित की गयी आई-स्मार्ट प्रोग्राम कार्यशाला, 50 से ज्यादा उद्योगों ने दिखाई रुचि

देहरादून, 21 सितम्बर, 2019ः इंडियन सोलर मार्केट एग्रीगेशन फॉर रूफ टॉप्स (आई-स्मार्ट) प्रोग्राम और इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (आईएयू) ने देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया ताकि अपने परिसरों में रूफ टॉप्स सोलर सिस्टम लगाने के इच्छुक व्यावसायिक और औद्योगिक संस्थानों के बीच जागरुकता लाई जा सके और उनकी मदद की जा सके।
आई-स्मार्ट को केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मामलों के मंत्रालय के साथ-साथ जर्मन डेवलपमेंट एजेंसी जीआईज़ेड का समर्थन प्राप्त है।इस कार्यक्रम को द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टिट्यूट (टेरी, नई दिल्ली) और कैडमस (यूएसए) के बीच साझेदारी समे क्रियान्वित किया जा रहा है।इसकार्यक्रमका लक्ष्य उत्तराखण्ड और अन्य राज्यों में रूफटॉप सोलर सिस्टम को प्रोत्साहन देने के लिए जागरुकता लाना और इच्छुक पक्षों को मदद करना है। इस प्रोजेक्ट को आवासीय, सरकारी और व्यावसायिक व औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहा है । उत्तराखण्ड में इस कार्यक्रम को उत्तराखण्ड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी और उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ समन्वय बनाकर चलाया जा रहा है।
भारत सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है ताकि कोयले और आयातित तेल पर निर्भरता घटाई जा सके ।
कार्यशाला में बैंकों और रूफटॉप प्रोजेक्ट इंस्टाल करने वाले भी मौजूद थे। एसबीआई और सिडबी ने रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए उद्योगों को फंडिंग उपलब्ध कराने से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए जब कि सोलर इंस्टॉलर्स ने सिस्टम स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मंस के प्रश्नो ंको सही तरह समे संबोधित किया। इस आयोजन में उत्तराखण्ड के विभिन्न समूहों समे उद्योगों ने अच्छी भागीदारी की।
इस कार्यशाला में श्री पंकजगुप्ता, चेयरमैन, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड, श्री सी.पी. अग्रवाल, डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर, उत्तराखण्ड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (यूआरईडीए), श्री आनंद उपाध्याय, फैलो और श्री अर्पो मुखर्जी एसोसिएट फैलो, द एनर्जी एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (टेरी), उद्योगों के प्रतिनिधि, बैंकर, रूफटॉप सोलर इंस्टॉलर और अन्य भी मौजूद थे ।
आई-स्मार्ट प्रोजेक्ट उत्तराखण्ड में जुलाई 2019 से चल रहा है।अब तक इस प्रोग्राम के तहत कई सरकारी एजेंसियों, रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन और यूनिवर्सिटी तक पहुंच गया है ताकि रूफटॉप् सोलरसिस्टम से जुड़े वित्तीय और अन्य लाभों के बारे में जागरुकता बढ़ाई जा सके।

रूफटॉप सोलर प्लांट्स के लाभ
आने वाले महीनों में प्रोजेक्ट टीम देश भर में हजारों स्वयं सेवकों को शामिल कर प्रयासों में तेजी लाएगी ।
आई-स्मार्ट प्रोग्राम ने पहले ही अपनी सौर ऊर्जा क्षमता की पहचान के लिए एफआरआई,डब्ल्यू आई आई और सी एस आई आर, आई आई पी जैसी संस्थाओं का सर्वेक्षण कर लिया है।
आई-स्मार्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आनंद उपाध्याय ने कहा, “आई-स्मार्ट टीम ने अपनी वेबसाइट पर बहुत ही सरल सोलर कैलकुलेटर बनाया है जो रूफटॉप् सोलर सिस्टम के बारे में सभी बुनियादी जानकारी प्रदान कर सकता है। जिन लोगों की सिस्टम लगाने में रुचि हैं या कोई प्रश्न हैं, वे वेबसाइट पेउंतजेवसंत.पद के माध्यम से प्रोजेक्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं।
टेरी के एसोसिएट फैलो श्री अर्पो मुखर्जी ने कहा, “आई-स्मार्ट कार्यक्रम का लाभ उठाने में कोई अतिरिक्त खर्चन हीं आता क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने में इच्छा रखने वाला कोई भी व्यक्ति निष्पक्ष जानकारी और सलाह प्राप्त करने वेबसाइट के माध्यम समे प्रोजेक्ट टीम समे संपर्क कर सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.