राजनैतिक दलों के साथ बैठक करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रुहेला ने दिए निर्देश

राजनैतिक दलों के साथ बैठक करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रुहेला ने नागर निकाय चुनाव नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के वार्ड नंबर 6 धनपुर में सभासद रिक्त पद के चुनाव हेतु निष्पक्ष,पारदर्शिता, निर्भिघ्न सम्पन्न कराने हेतु सहयोग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा हो चुकी है इसलिए नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में आर्दश आचार संहिता प्रभावी हो गयी है सभी राजनैतिक दल आर्दश आचार संहिता का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल सभा अथवा जलुस निकालने से पूर्व अनुमति लेगें तथा सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग कतई नहीं लगाएंगे, निजी भवन भूमि में होर्डिंग पोस्टर बैनर अन्य प्रचार सामाग्री लगाने हेतु निजी भवन भूमि स्वामी की स्वीकृति अनुमति आवश्यक होगी। उन्होंने कहा कि मत प्राप्त करने के लिए जाति,सम्प्रदायिक भावनाओं की दुहाई नहीं देंगे तथा मजिस्द, गिरजाघर, मंदिरों पूजा के अन्य स्थानों का निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग कतई नहीं किया जाएगा। राजनैतिक दल व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं-जुलूसों आदि में बाधायें उत्पन्न न करेंगे तथा एक दूसरे के पोस्टर बैनर आदि नहीं हटाएंगे। सभा तथा जुलूस के आयोजन से पूर्व सभी राजनैतिक दल स्थान स्वीकृति लेते हुए पुलिस व प्रशासन को सभा स्थल, जुलूस निकलने का समय कहां से कहां तक जाएगा आदि की सूचना अनिवार्य रूप से देंगे ताकि यातायात को नियंत्रित करने व शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिएआवश्यक इंतजाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में वाहनों में लाउडस्पीकर लगाने व प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर बैनर पॉम्लेट आदि का मैटर अनिवार्य रूप से सम्बंधित आरओ से स्वीकृत कराना होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की स्वीकृति लेने हेतु आदि की जानकारी सम्बंधित आरओ व एसडीएम से ली जा सकती है।

बैठक में एसपी अपर्ण यदुवंशी, सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल विष्णुपाल सिंह रावत, बसपा जिलाध्यक्ष विजयपाल तंगानी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.