मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय समय से न मिले तो विकास का कोई मायने नहीं रहता। जनता को समय से न्याय मिलना चाहिए। समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री ने अब जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। जनप्रतिनिधियों से नियमित जन चौपाल लगाने को कहा है। कहा कि जनप्रतिनिधि एक घंटा जनता की समस्याओं को सुनें और मेरिट के आधार पर न्याय संगत कार्रवाई कराएं
मुख्यमंत्री ने 144 करोड़ की 61 परियोजनाओं की दी सौगात
रविवार को तारामंडल क्षेत्र के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 144 करोड़ रुपये की 61 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने जनता का भी आह्वान किया कि वह समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने महीने में दो बार तहसील दिवस, दो बार थाना दिवस, विकास खंड स्तर पर चौपाल और मिशन शक्ति के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी स्तर पर विकास कार्य में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।
नकारात्मकता को जनता ने नकारा है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बिना विपक्षी पार्टियों पर भी प्रहार किया। कहा कि जाति, क्षेत्र, धर्म, भाषा आदि संकीर्णता को दरकिनार कर जनता ने भाजपा का समर्थन किया है। जनता ने नकारात्मकता को नकारा है। जनता ने गोरखपुर की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा को विजयी बनाकर साफ बता दिया है वह विकास के साथ हैं। जनता का दायित्व है कि वह सकारात्मक रूप से विकास योजनाएं से जुड़े।
हर क्षेत्र में हो रहा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्य सिर्फ शासन के अनुसार नहीं चलने चाहिए। इसमें आम जनता और जनप्रतिनिधि का भी जुड़ाव होना चाहिए। योग्य जनप्रतिनिधि विकास की योजनाओं को शासन तक पहुंचता है और वहां से योजनाओं को स्वीकृत कराकर क्षेत्र का विकास कराता है।
सैकड़ों वर्षों से साफ नहीं हुआ था गोड़धोइया नाला
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोड़धोइया नाला पहली बार साफ हुआ है। सैकड़ों वर्षों से इसकी सफाई नहीं हुई थी। मेडिकल कालेज के पीछे से अब नाला साफ हो चुका है। सैकड़ों वर्षों से अतिक्रमण भी हो गया था। अब नाले के दोनों तरफ सड़क बनेगी। यह पर्यटन का नया केंद्र भी बनेगा। रामगढ़ताल से ज्यादा पानी तरकुलानी रेग्युलेटर तक पहुंचाने के लिए पहली बार नाला की खोदाई हो रही है। खोराबार ब्लाक क्षेत्र को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए तरकुलानी के बड़े पंपों से पानी राप्ती और गोर्रा नदियों में डाला जाएगा।
गोरखपुर अब बदनामी से मुक्त हो चुका है
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर पहले जिन कार्यों के लिए बदनाम था, आज उससे मुक्त हो चुका है। यह हो रहा तेज विकास के कारण। मुख्यमंत्री ने वाराणसी से वाया गोरखपुर सोनौली मार्ग, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेडिकल कालेज रोड, मोहद्दीपुर से जंगल कौडिय़ा रोड, जेल बाइपास, खाद कारखाना आदि को विकास से जोड़ा।
अतुल सराफ को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने भूसा बैंक में भूसा दान के लिए व्यवसायी अतुल सर्राफ, मनमोहन जादोदिया और एके श्रीवास्तव को सम्मानित किया। क्षय रोग उन्मूलन के लिए पांच क्षय रोगियों के स्वजन को अक्षय पात्र किट और छह लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी दी।
इन्होंने किया संबोधित
सदर सांसद रविकिशन, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, विधायक महेंद्र पाल सिंह, श्रीराम चौहान, विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, विमलेश पासवान, श्रवण निषाद।