देहरादून:
देश के 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड की टोपी पहनने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार जताया, जबकि कांग्रेस ने इसे महज एक ‘चुनावी नौटंकी’ करार दिया. धामी ने यहां एक ट्वीट में कहा कि उत्तराखंड की टोपी पहनकर प्रधानमंत्री ने राज्य की संस्कृति एवं परंपरा को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा, ‘‘आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परंपरा को गौरवान्वित किया है. मैं उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता की ओर से उनका आभार प्रकट करता हूं.”
प्रदेश भाजपा ने अपने आधिकारिक टि्वटर पर लिखा कि उत्तराखंड की आन-बान-शान की प्रतीक पहाड़ी टोपी पहन कर प्रधानमंत्री ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी के टोपी पहनने से हम सब उत्तराखंडवासी उत्साहित हैं.”