राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 26.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति विभिन्न चिकित्सालयों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए दी गई है। छह करोड़ रुपये सिडकुल को मेगा टेक्सटाइल व मेगा इंडस्ट्रियल नीति के तहत दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए वन भूमि हस्तांतरण को अधिसूचना निर्गत करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टनकपुर नगरपालिका को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना और सेग्रीगेशन हाल निर्माण को 4.70 करोड़ रुपये और कीर्तिनगर की छह राजस्व उप चौकियों की मरम्मत एवं अवशेष कायों के लिए 30.93 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। साथ ही रानीखेत तहसील के क्षतिग्रस्त आवासों के पुनर्निर्माण, मरम्मत एवं कांफ्रेंस हाल के निर्माण को 4.14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
उन्होंने देहरादून बंजारावाला में शहीद जीत बहादुर की स्मृति में बनाए जाने वाले शहीद द्वार के निर्माण को 28.99 लाख रुपये, श्रीनगर गढ़वाल में पार्किंग व आडिटोरियम निर्माण को 9.76 लाख व कपीरी छांतेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पैदल मार्ग निर्माण को 46.15 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की हे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र रुद्रप्रुर व काशीपुर में अवस्थापना विकास कार्यों के लिए 3.97 करोड़, की धनराशि भी स्वीकृति की है। मुख्यमंत्री ने राजकीय इंटर कालेज बगियाल विकास खंड थौलधार एवं राजकीय इंटर कालेज क्वारी में दो कक्षा के कक्षों के निर्माण को कुल 84.56 लाख की राशि भी स्वीकृत की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए रुद्रप्रयाग के ग्राम रतूड़ा में सुरंग निर्माण को 1.455 हेक्टेयर, टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत ग्राम लक्षमोली की 0.110 हेक्टेयर एवं रानीहार की 0.041 हेक्टेयर जमीन भारतीय रेल को हस्तांतरित करने पर भी सहमति प्रदान की है। वहीं, कुंभ मेले में कोरोना के दृष्टिगत बनाए जाने वाले दो हजार बेड के अस्पताल को लेकर रक्षा मंत्रालय और प्रदेश सरकार के बीच होने वाले एमओयू को भी अनुमोदन प्रदान किया गया है।