उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली से देहरादून पहुंच चुके हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। सीएम रावत ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर उनका आभार भी जताया। इसके बाद सीएम सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े। उनके साथ विधायक मुन्ना सिंह चौहान और महापौर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को गैरसैंण में महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर उन्हें गैरसैंण की बजाय सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना होना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक कोर ग्रुप की बैठक की रिपोर्ट रमन सिंह व दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी नेतृत्व को सौंपी। इसी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को दिल्ली बुलाया गया।
उधर, उत्तराखंड से 20 से ज्यादा भाजपा विधायक व कुछ मंत्री सोमवार दोपहर तक दिल्ली पहुंच चुके थे। दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के लिए दिल्ली आए। विधायकों के दिल्ली आने पर उन्होंने इसे सामान्य बात करार दिया।