मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को परेड ग्राउण्ड देहरादून में उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा पूर्व केबिनेट मंत्री स्व. श्री प्रकाश पंत की स्मृति में आयोजित अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. श्री प्रकाश पंत के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय संघ को खेलों के आयोजन के लिए पहले 10 लाख रूपये दिये जाते थे, इस अब बढ़ाकर 20 लाख रूपये किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रकाश पंत जी का खेलों से विशेष लगाव था। क्रिकेट, बैडमिंटन और निशानेबाजी के प्रति उनका विशेष लगाव था। अपने सौम्य एवं सकारात्मक व्यवहार के कारण पंत जी किसी भी समस्या के समाधान आसानी से निकाल देते थे। संसदीय कार्यों में उनको महारत थी। संसदीय कार्यों के लिए आज भी उनकी कमी बहुत खलती है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 37 टीमों को शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री खजानदास, अपर सचिव श्री उदयराज सिंह, अपर सचिव (सेवानिवृत्त) श्री एल.एन. पंत, सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह, महासचिव श्री सुनील लखेड़ा एवं सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।