देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) ने प्रदेश में क्रिकेट को ऊंचाई पर ले जाने की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर अमित पांडे को सौंपी है। दून निवासी अमित वर्ष 2003 में विज्जी ट्राफी में नार्थ जोन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के एकमात्र क्रिकेटर हैं। सीएयू ने उन्हें मैनेजर क्रिकेट आपरेशन (प्रबंधक क्रिकेट संचालन) बनाया है।
अमित आगामी 15 जुलाई को कार्यभार संभालेंगे। सीएयू ने उन्हें प्रदेश में सभी आयु वर्गों में क्रिकेट गतिविधियों की देखरेख के साथ सभी जिला संघों में क्रिकेट गतिविधियां विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा वह प्रदेश में अंतर राज्य क्रिकेट गतिविधियां शुरू कराने, सीएयू प्रबंधन, क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी, चयन समिति से समन्वय बनाकर सभी आयु वर्गों की टीमों के लिए प्रशिक्षण कैंप, अभ्यास सत्र, अभ्यास मैच और मैत्री मैच आयोजित करने के लिए भी काम करेंगे। अमित पांडे ने युवराज सिंह, पीयूष चावला व सुरेश रैना के साथ क्रिकेट की शुरुआत की थी। एक पूर्व क्रिकेटर को प्रदेश में क्रिकेट संचालन का जिम्मा मिलने से इस खेल को रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
ये जिम्मेदारी भी निभा चुके अमित
-बीसीसीआइ ने 2019-20 में मिजोरम, मणिपुर व अरुणाचल प्रदेश में क्रिकेट संचालन पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी।
-सीएयू को मान्यता मिलने से पहले बीसीसीआइ की ओर से वर्ष 2018-19 में प्रदेश में क्रिकेट के संचालन को बनाई गई उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसेस कमेटी के प्रबंधक रहे।
-अफगानिस्तान के साथ खेले गए अभ्यास मैचों में उत्तराखंड के कोच रहे।
-अफगानिस्तान के साथ खेले गए टी-20 मैच में उत्तराखंड के सहायक कोच रहे।
-शीष महल टूर्नामेंट, लखनऊ में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व।
-वर्ष 2003 से 2010 तक आल इंडिया गोल्ड कप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व।