केरला से जिस तरह की खबर पुरे देश मैं आज आग की तरह फेल रही है जिसने पुरे देश का सर शर्मशार कर दिया है, यह घटना है केरला के एक जगह की जहाँ कुछ इंसानियत को शर्मशार कर देने वाले लोगों ने एक भूखी गर्भबती हथनी को अनानास के जरिये दिवाली के पटाखे खिला दिए जिससे वह हथनी बुरी तरह जख्मी हो गयी और उसने कुछ समय मैं दम तोड़ दिया, इस खबर से पुरे देश मैं गुस्सा है, सब लोग पूछ रहे हैं की आखिर उसकी गलती क्या थी और उसने किसका क्या बिगाड़ा था
Big Breaking news :Kerala Elephant Cruelty Death- FIR Lodge
केरला गवर्नमेंट ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई का भरोसा दिलाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया है जल्दी ही उन लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है जिन्होंने यह अमानवीय घटना को अंजाम दिया है पर इससे क्या सन्देश पूरी दुनिया को जाता है की सिर्फ थोड़ी सजा देने से उस बेक़सूर जानवर को वापस लाया जा सकता है, कब तक ऐसे लोग बेक़सूर जानवरों को युहीं अपने शौक के लिए मारते रहेंगे, कब तक मानवता शर्मशार होती रहेगी आज यह बात पूरा देश पूछ रहा है
ऐसा क्यों नहीं हो सकता है की ऐसे क़ानून बनाये जाएँ जिससे कोई भी इंसान ऐसा करने की हिम्मत भी न कर सके, नैतिक आवाज इस घटना की निंदा करता है और केरला गवर्नमेंट से अपील करता है की जल्द से जल्द उन दोषियों को सजा दी जाये और ऐसी मिसाल और कानून लागू किया जाये जिससे आगे कोई ऐसी घटना को करना तो दूर इसके बारे मैं सोचे भी नहीं,
आप लोग क्या सोचते हैं अपने विचार हमसे कमेंट बॉक्स मैं साझा करें हम उसे अपने माध्यम से लोगों तक पहुचायेंगे जिससे आपकी और हम सबकी आवाज उन लोगों के कानो तक पहुंच सके जो ऐसे कानून बनाने मैं समर्थ हैं जिससे आने वाले समय मैं दुबारा कोई भी घटना को अंजाम न दे सके