देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर जाकर वोट करने एवँ अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने प्रदेश वासियों के नाम जारी संदेश में कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष कोविड संक्रमण की परिस्थितियों के बीच राज्य में सामान्य विधानसभा निर्वाचन, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जा रही है। अतः सभी मतदाता कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए मतदान करें।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं के नाम जारी संदेश में सभी युवा मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की है। साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान को पूर्ण करने में सहयोग करने का अनुरोध किया है।