ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज मार्च में आयोजित होगी। कंगारू टीम की मेजबानी में खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में झाय रिचर्ड्सन को जगह नहीं मिली है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय साउथ अफ्रीका में शॉर्ट फॉर्मेट की सीरीज खेलने में व्यस्त है।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 13 मार्च से 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी, जिसे कंगारू टीम ने जीता था। बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में उतरने से पहले टीम की घोषमा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने की है। 14 सदस्यीय टीम में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की जगह बरकरार है।
दोनों देशों के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 13 मार्च को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इसी मैदान पर 15 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच शुक्रवार 20 मार्च को Blundstone Arena में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
डेविड वार्नर, एरोन फिंच(कप्तान), एस्टन एगर, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, मिचेल मार्श, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डार्सी शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और एडम जैंपा।