भारतीय तेज गेंदबाजों का कमाल, न्यूजीलैंड की टीम 235 पर ढेर

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में शानदार वापसी की है। पहले दिन 263 रन पर ऑलआउट होने के बाद दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान को 235 पर ढेर कर 28 रन की बढ़त हासिल की। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ भारतीय टीम ने तेज गेंदबाजों की चौकड़ी के दम पर 28 रन की बढ़त हासिल की। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और नवदीप सैनी ने मिलकर 9 विकेट चटकाए। वहीं स्पिनर आर अश्विन को एक विकेट मिला। दूसरे दिन न्यूजीलैंड इलेवन की टीम भारत के शानदार गेंदबाजी के आगे 235 रन पर सिमट गई।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने झटके 9 विकेट

न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। शमी, बुमराह, उमेश और सैनी की चौकड़ी ने साथ मिलकर कुल 9 विकेट हासिल किए। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए जबकि बुमराह, यादव और सैनी ने दो-दो विकेट चटकाए।

न्यूजीलैंड इलेवन की तरफ से हेनरी कूपर ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए जबकि कप्तान डेरेल मिचेल ने 32 रन की पारी खेली।

भारत की पहली पारी

पहली पारी में भारतीय टीम महज 263 रन ही बना पाई थी। हनुमा विहारी ने 101 रन बनाए थे जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 93 रन की पारी खेली। भारतीय टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले वापस लौटे तो वहीं मयंक अग्रवाल महज 1 रन ही बना पाए। टेस्ट सीरीज में ओपनिंग की दावेदार रखने वाले शुभमन गिल शून्य पर आउट होकर वापस लौटे। लंबे समय बात मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे रिषभ पंत सिर्फ 7 रन ही बना पाए जबकि दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.