देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालकुआं क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवँ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता कैबिनेट पार्टी की सभी माँगों को पूरा किया जाएगा।
गौरतलब है कि जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे बीते काफी समय से बेरोजगार युवाओं और महिलाओं की लड़ाई को लड़ती आयीं हैं। इन आंदोलनकारियों में पीआरडी जवान, बेरोजगार फार्मासिस्ट युवा, सहायक लेखाकार, आशा कार्यकर्ता एवँ प्रेरक शिक्षक आदि संगठन शामिल हैं।
काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने जेसीपी मुखिया भावना पांडे से वादा करते हुए ये बड़ा ऐलान किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की सरकार के आने पर इन सभी बेरोजगार संगठनों की मांगों को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा। हरदा ने कहा कि आंदोलनकारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए मंत्रिमंडल का एक ग्रुप गठित किया जाएगा, जो आंदोलनकारियों की बातों को सुनकर शीघ्र ही उसका समाधान करेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस वादे और आश्वासन के बाद हरदा के समर्थन में आगे आईं जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत का आभार प्रकट किया। उन्होंने लालकुआं क्षेत्र की जनता समेत समस्त उत्तराखंड वासियों से काँग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाकर हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करने की अपील की।