गोरखपुर में युवती की गयी निर्मम हत्या, घटनास्थल पर मिले हड्डी के टुकड़े,पुलिस की चार टीम जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोरखपुर गगहा में एक युवती की निर्मम हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर मिले चोट के निशान और हड्डी के टुकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि हत्या के दौरान उसके साथ कितनी बर्बरता की गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई होगी, क्योंकि सुबह होने तक किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। राहगीरों ने जैसे ही शव देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मृतका के शरीर पर जींस, मोजे और स्वेटर-टोपी जैसे वस्त्र मौजूद थे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी मध्यम या उच्च वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती होगी।
हालांकि, शव की बुरी स्थिति के कारण अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।इस खौफनाक हत्या के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की निर्मम हत्या पहले कभी नहीं देखी। हाईवे के पास हुई इस वारदात ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृत्यु की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट होगी। हालांकि, शव की स्थिति से यह स्पष्ट है कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है।स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की चार टीम गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।
पुलिस अब आसपास के इलाकों में लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती को इस स्थान पर कब और कैसे लाया गया। इसके अलावा, पुलिस ने यह भी जांच शुरू की है कि हाल ही में किसी लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी या नहीं।
गोरखपुर: कुसम्ही जंगल की शांत और सन्नाटे भरी दुपहरी में तीन अगस्त 2024 को कुछ ऐसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सिर में गोली मारे गए एक युवक का शव जंगल के भीतर एक कच्ची सड़क पर मिला। 35 वर्षीय इस युवक की पहचान अभी तक रहस्य बनी हुई है, और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद यह मामला बंद कर दिया गया है।
हत्या किसी निजी दुश्मनी का नतीजा थी? या फिर यह कोई बड़ी साजिश,ये सवाल अब केवल पुलिस की फाइलों और जंगल के सन्नाटों में गूंज रहे हैं।घटनास्थल पर पुलिस को हवाई चप्पल और सिलाई मशीन का तेल पड़ा मिला, लेकिन ये सुराग किसी गुत्थी को सुलझाने में नाकाफी साबित हुए। युवक के सिर में गोली लगी थी, और पास में .315 बोर का फायरशुदा कारतूस बरामद हुआ।
शाहपुर के जंगल मातादीन मलिन बस्ती में 17 अगस्त 2024 को मकान के परिसर में हत्या कर फेंके गए युवक का शव मिला। किराए पर कमरा लेकर रहने वाली नर्तकी जिया खान के साथ अमित नाम का युवक रहता था। वह कहां का रहने वाला है,उ सकी हत्या क्यों और किसने की इसका पता आज तक नहीं लगा।
पूछताछ में नर्तकी ने पुलिस को बताया था कि अमित नाम का युवक रेलवे स्टेशन पर मिला था। बार-बार शराब के पैसे मांगने की आदत से तंग आकर उसने नुकीले हथियार से प्रहार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं अभी तक कथित अमित की पहचान नहीं हो पाई है।
22 जुलाई 2024 को एकला गांव के लोगों ने सीवान के पास खेत में 45 वर्षीय महिला का शव देख गीडा थाना पुलिस को जानकारी दी। महिला की आंख, होंठ व चेहरे के साथ ही शरीर पर चोट के निशान थे। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी थे, जिसे देखकर हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही थी। फोरेंसिक टीक के साथ पहुंचे अधिकारियों ने साक्ष्य एकत्र किया था।इस महिला की भी पहचान नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.