ओटीटी पर आएगी भारत बनाम पाकिस्तान की डॉक्युमेंट्री, दोनों टीमों की क्रिकेट राइवलरी का दिखेगा रोमांच

ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अलग-अलग फॉर्मेट में कंटेंट देखने का मौका मिलता है। फिल्मों और सीरीज के अलावा डॉक्युमेंट्री ने भी मनोरंजन जगत में अपनी पकड़ मजबूत की है। अब इस कड़ी में द ग्रेटेस्ट राइवलरी- भारत बनाम पाकिस्तान डॉक्यु-सीरीज का नाम भी शामिल हो रहा है जिसे जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और फिल्में देखने वाली ऑडियंस की तादाद हर रोज बढ़ती जा रही है। बड़े पर्दे के साथ-साथ सिनेप्रेमी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एंटरनमेंट का आनंद लेना पसंद करते हैं। जिस तरह से फिल्में और सीरीज ओटीटी पर फैंस का मनोरंजन करती हैं, ठीक उसी तरह डॉक्युमेंट्री सीरीज देखने वाले भी काफी शौकीन मिल जाते हैं।
इस आधार पर हम क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी पर बनी डॉक्यु-सीरीज द ग्रेटेस्ट राइवलरी- भारत बनाम पाकिस्तान (The Greatest Rivalry India vs Pakistan) के बारे में जिक्र कर रहे हैं, जिसकी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। आइए जानते हैं कि ओटीटी पर ये कब और कहां रिलीज होगी।
भारत में कई तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखना दर्शक पसंद करते हैं। लेकिन नेटफ्लिक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी अपकमिंग रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) अपनी सीरीज और डॉक्युमेंट्री को लेकर आए दिन चर्चा में बना रहता है।
इस बीच नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवरली द ग्रेटेस्ट राइवलरी- भारत बनाम पाकिस्तान डॉक्युमेंट्री सीरीज का एलान कर दिया गया है।  मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर डॉक्युमेंट्री का फर्स्ट लुक शेयर किया है। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग मैदान पर एंट्री लेते दिख रहे हैं, जबकि सामने पाकिस्तान की पूरी टीम हडल में खड़ी है।
नेटफ्लिक्स ने इसके साथ ये भी बताया है कि द ग्रेटेस्ट राइवलरी- भारत बनाम पाकिस्तान की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है, जिसके आधार पर 7 फरवरी 2025 को ये डॉक्यु-सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और हर कोई इंडिया और पाकिस्तान की इस स्पेशल डॉक्युमेट्री का बेस्ब्री से इंतजार कर रहा है।
द ग्रेटेस्ट राइवलरी- भारत बनाम पाकिस्तान में दोनों देशों की क्रिकेट टीम के आपसी सफर को दिखाया जाएगा। साथ ही वर्ल्डकप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच किस तरह से मैदान पर प्रतिद्वंदिता रही है, उस सबका क्रिकेटिंग रोमांच आपको नेटफ्लिक्स की इस डॉक्युमेंट्री-सीरीज में नजर आएगा। बता दें कि क्रिकेट जगत के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की राइवलरी सबसे बड़ी मानी जाती है और फैंस में भी इसको लेकर क्रेज रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.